KL Rahul को अपनी ही टीम के इस गेंदबाज से लगता है डर, DC के खिलाफ जीत के बाद किया खुलासा

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul DC vs LSG Post Match

DC vs LSG: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स ने आईपीएल 2022 की लीग के 45वें मैच में दिल्ली को हराकर सीजन की छठी जीत अपने नाम की है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, उनका ये निर्णय लगभग सही भी साबित हुआ।

ताबड़तोड़ अंदाज में शुरूआत करते हुए एलएसजी ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए, लिहाजा जीत के लिए लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) को 196 रन का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 189 रन ही बना पाई। जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर टिपण्णी दी है।

LSG हर मोर्चे पर दिल्ली पर पड़ी भारी

IPL 2022. KL Rahul

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (DC vs LSG) के बीच संपन्न हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी ने संभली हुई शुरुआत की थी। क्विंटन कॉक की पारी सिर्फ 23 रन पर खत्म हुई तो लगा लखनऊ दबाव में आई। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul)(77) और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा(52) ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कि। जिसने लखनऊ सुपर जाइनट्स की पारी को 195 तक पहुंचाया।

वहीं 196 रनों के लक्ष्य का बचाव करने के लिए लखनऊ के हर गेंदबाज ने अपनी जान झोंक दी। पावरप्ले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों का विकेट लेने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव आ गया। क्योंकि ऋषभ पंत और मिचेल मार्श ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन मोहसिन खान ने पंत को आउट कर दिल्ली की पारी पर ब्रेक लगा दिया। सुपर जाइनट्स की ओर से उन्होंने ही सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा रवि बिश्नोई, दुशमंता चमीरा और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिया और दिल्ली को 189 पर रोकने में कामयाब हुए।

DC vs LSG मैच में जीत के बाद KL Rahul का बयान

kl Rahul

आईपीएल 2022 में गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर मोर्चे पर लखनऊ सुपर जाइनट्स खरा उतर रही है। इस जीत के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली ये टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। DC vs LSG मैच में जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

वास्तव में हम प्लेऑफ के बारे में नहीं सोच रहे हैं, हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। जिस तरह से हम सही चीजें कर रहे हैं उससे खुश हूं, हमें हर मैच में अपना 100% देने की जरूरत है, यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं।मोहसिन खान शानदार प्रदर्शन कर रहे है, उसे एक महीने पहले पहली बार नेट्स में मैंने खेला था, मैं गंभीरता से सामना करना चाहता था, वह नेट्स में कई बार डरावना होता है क्योंकि उसकी गति बहुत तेज है। साथ ही उसके पास एक अच्छा दिमाग है, उन्होंने हमारे लिए कुछ बड़े जरूरी ओवर फेंके हैं और हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। 

दीपक हुड्डा के बारे में बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

दीपक हुड्डा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने पूरे सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की। यहां तक ​​कि जब टीम दबाव में होती है, तब भी वह वास्तव में स्मार्ट क्रिकेट खेलता है। यह सिर्फ पारी में चौके और छक्के मारने के बारे में नहीं है, वह होशियार है, उसने वास्तव में स्थिति को अच्छी तरह से पढ़ा है। दीपक एक मेहनती व्यक्ति है, मैंने उसे पिछले 3-4 वर्षों से पिछली फ्रेंचाइजी में भी देखा है।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News IPL 2022 latest Update DC vs LSG 2022 DC vs LSG DC vs LSG Latest news DC vs LSG latest match news DC vs LSG News DC vs LSG Latest Update DC vs LSG 45 IPL 2022 Match