"हमने पावरप्ले में ज्यादा विकेट गंवा दिए थे", KL Rahul ने हार के बाद बताया क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs RR KL Rahul Statement Post Match

LSG vs GT: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइन्ट्स को आईपीएल 2022 की लीग के 57वें मैच में गुजरत टाइटंस के हाथों करारी हार मिली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से हार्दिक पाण्ड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जहां गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए।

लिहाजा अब लखनऊ को इस मैच पर कब्जा करने के लिए 145 रन बनाने थे। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स सिर्फ 82 रनों पर ही सिमट गई। मैच के नतीजे के बाद (KL Rahul) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गुजरात ने लखनऊ को थमाई 82 रनों से एकतरफा हार

लखनऊ की टीम के गेंदबाजों की ओर से गुजरात के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया गया था। पावरप्ले के भीतर ही सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा(5) और मैथ्यू वेड(10) को चलता कर दिया था।

इसके बाद लगातार दबाव के चलते गुजरात के रनों पर पूरी तरह से रोक लग गई थी। शुभमन गिल ने एक छोर संभालते हुए 67 रनों की पारी खेली जिसने गुजरात का स्कोर 144 तक पहुंचाया। लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट आवेश खान के खाते में आई, इसके अलावा मोहसिन खान और जेसन होल्डर ने भी 1-1 विकेट चटकाया।

145 रनों के लक्ष्य का पीछा करंने उतरी लखनऊ ने बेहद संभली हुई शुरुआत की थी। 3 ओवर तक बिना कोई विकेट गँवाए टीम का स्कोर 19 तक पहुंच गया था। लेकिन चौथे ओवर में क्विंटन डिकॉक(11) के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद नियमित अंतराल में विकेटों का पतन शुरू हो गया।

कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) (8) के आउट होने के बाद लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। हालांकि दीपक हुड्डा(27) एक छोर पर खड़े हुए संयम से बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन उनको दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला नतीजतन लखनऊ सुपर जाइनट्स सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई।

GT vs LSG मैच में हार के बाद KL Rahul का बयान

kl rahul post match presentation today

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइनट्स की चौथी हार है, इस मैच की शुरुआत से पहले केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी हुई थी। इस हर के बाद लखनऊ ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालफाइ करने वाली पहली टीम बनने का मौका गंवा दिया है। गुजरात के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,

यह एक मुश्किल विकेट की तरह लग रहा था, हम जानते थे कि यह एक मुश्किल और चुनौतीपूर्ण पिच थी, हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। किसी भी पिच पर टीम को 150 से कम उम्र में रोकना करना काबिले तारीफ है और गेंदबाजों ने अपना काम किया। हमें काफी बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

कुछ खराब शॉट चयन, रन आउट हमारे हक में नहीं गए, हमारे लिए अच्छी सीख है। मुझे और क्विंटन को टीम को अच्छी शुरुआत देनी थी, जरूरी नहीं कि पावरप्ले में 60 रन बनाए जाए। लेकिन बहुत सारे विकेट खोए बिना कम से कम 35 या 45 तक पहुंचते तो अच्छा होता। हमें पता था कि पावरप्ले के बाद रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता था। 

IPL 2022 Latest LSG vs GT LSG vs GT 2022 LSG vs GT 57th Match LSG vs GT Latest News LSG vs GT Latest Update