पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की नाक कटवाएगा राहुल द्रविड़ का चेला, आंकड़े देख खुद को भी आ जाए शर्म

Published - 30 Sep 2023, 03:12 PM

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की नाक कटवाएगा Rahul Dravid का चेला, आंकड़े देख खुद को भी आ जाए शर्म

Rahul Dravid: भारत में वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का बिगुल 5 अक्टूबर से बजने जा रहा है. आईसीसी के इस महाइवेंट में क्रिकेट के मैदान पर सभी टीमों के बीच महासंग्राम देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट का सबसे हाइबोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा.

लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का चहेता खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ नाक कटवा सकता है. क्योंकि इस खिलाड़ी का पाक टीम के खिलाफ कोई खास रिकॉड नहीं है. आइये जानते हैं उस प्लेयर के बारे में..

Rahul Dravid हर हाल में देंगे मौका

Rahul Dravid And Rohit Sharma

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को मिला. जबकि बुमराह-अय्यक समेत कई खिलाड़ियों की वापसी हुई. हालांकि इंजरी के चलते अक्षर पटेल विश्व कप के स्क्वाड से बाहर हो गए. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आऱ अश्विन को चुना गया है.

विश्व कप के लिए पूरी टीम अच्छी नजर आ रही है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का पसंदीदा खिलाड़ी निराश कर सकता है. क्योंकि फ्लॉप रहने के बावजूद भी द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को काफी बैक किया था.

उन्होंने विश्व कप से पहले कहा था कि यह खिलाड़ी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकता है. उस खिलाड़ी नाम केएल राहुल (KL Rahul) हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनके आंकड़े कुछ खास नही हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कोई खास प्रदर्शन

Kl Rahul (17)

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टीकी होगी. इस मैच में फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों पर भी काफी प्रेशर रहने वाला है. यह मुकाबले नरेद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएगा. जहां 1 लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे. इतने क्राउड के सामने खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन करना आसान नहीं होने वाला है.

बता दें कि इस मुकाबले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को हर हाल में प्लेइंग-11 में मौका देंगे. हालांकि वापसी के बाद केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. लेकिन विश्व कप में उनका प्रदर्शन थोड़ा फिका हो जाता है. खास तौर से पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मल्टी नैशनल टूर्नामेंट में उन्होंने 5 पारी खेली है, जिसमें से सिर्फ 1 फिफ्टी साल 2019 विश्वकप में जड़ी है. इसके अलावा टी20 की 4 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 35 रन ही निकले हैं.

यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप शुरू होते ही बढ़ी रोहित-विराट की टेंशन, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जबड़े से छीन लेगा ट्रॉफी!

Tagged:

IND vs PAK kl rahul Rahul Dravid
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर