टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, विश्व कप 2023 सेमीफइनल से पहले इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा झटका, टेंशन में रोहित-द्रविड़

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. सेमीफाइनल का टिकट कटाने के सफर में टीम इंडिया (Team India) ने लगातार 8 जीत दर्ज की है और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में खेल रही सभी बड़ी टीमों को हरा चुकी है. भारत का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ है. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि नीदरलैंड को आसानी से हराते हुए भारतीय टीम 9-0 के आंकड़े के साथ सेमीफाइनल में पहुँचेगी लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ी परेशानी का सामना करना पर रहा है.

इस बल्लेबाज ने बढ़ाई चिंता

KL Rahul
KL Rahul

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. गेंदबाज हों या बल्लेबाज सभी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी बल्लेबाज है जिसने टूर्नामेंट की शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज में की थी लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट बढ़ता गया उसकी फॉर्म में गिरावट आती गई और अब वो टीम इंडिया (Team India) की परेशानी को बढ़ाने लगा है. हम बात कर रहे हैं विश्व कप में बतौर विकेटकीपर खेल रहे केएल राहुल (KL Rahul) की.

लगातार फ्लॉप हो रहे

KL Rahul
KL Rahul

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में जब भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट खो चुकी थी तो केएल राहुल (KL Rahul) ने विराट कोहली के साथ पारी को संभाला था और नाबाद 97  रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई थी लेकिन इस पारी के बाद राहुल के बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं आया है.

अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था और पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ 19 और 34 रन पर वे नाबाद रहे थे लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 27, इंग्लैंड के खिलाफ 39, श्रीलंका के खिलाफ 21 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे सिर्फ 8 रन बना सके. इन सभी पारियों के दौरान उनके पास बड़ा स्कोर करने का मौका था लेकिन वे चूक गए और टीम को परेशानी में छोड़ गए. लगातार मैचों में उनके बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं आना टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ाने वाला है.

टीम इंडिया के लिए बेहद अहम

Kl Rahul
Kl Rahul

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं. इसी वजह से उन्हें इंजरी से रिकवरी के बाद सीधे एशिया कप के लिए चुना गया और उसी रास्ते विश्व कप में आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद उन्हें ऐसे बल्लेबाज के रुप में देखा जाता है जो पारी को संभाल सकते हैं और जरुरत के मुताबिक रन भी बना सकते हैं.  वे भारतीय मध्यक्रम की मजबूत कड़ी हैं और उनके बल्ले से बड़ा स्कोर आना बेहद जरुरी है. टीम इंडिया (Team India) उम्मीद करेगी की आगे के बड़े मैचों में वे बड़ा स्कोर करें और टीम की जीत अहम भूमिका निभाएं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में 8वीं जीत की खुशी भी नहीं मना पाया था भारत, इस खिलाड़ी ने दिया झटका, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से लिया संन्यास