VIDEO: केएल राहुल ने पहले ODI में खेली साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कवर ड्राइव, शॉट देखकर विराट-बाबर को हो जाएगी जलन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul Cover Drive: केएल राहुल ने पहले ODI में खेली साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ कवर ड्राइव, शॉट देखकर विराट-बाबर को हो जाएगी जलन

KL Rahul Cover Drive: भारतीय टीम से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से फैंस के सुर्खियों में बने हुए हैं. लोकेश राहुल को खराब प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में उनकी वापसी हुई है.

उन्हें मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में शामिल किया. जहांं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज की मिचल स्टार्क के ओवर में 150kph गोली की रफ्तार से से निकली गेंद पर ऐसा कवर ड्राइव (KL Rahul Cover Drive) लगाया. जिसके बाद आप विराट-बाबर के इस फेवरेट शॉट को देखना भूल जाएंगे.

KL Rahul ने पहले ODI में शानदार कवर ड्राइव

WATCH: Shot of the day! KL Rahul dispatches Mitchell Starc for six with exquisite stroke | Cricket News

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुरूआत में काफी फंसी हुई नजर गई. क्योंकि महज 39 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लेकिन नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul Cover Drive) ने पहली ही गेंद पर अपनी क्लास दिखाई.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज की मिचल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेला. जिसे देखने के बाद आपका दिन बन सकता है. उनके इस शॉट में हर वो जिस देखने को मिली. जो इस शॉट को महान बनाती है. वैसे भी केएल राहुल तकनीकि रूप

https://twitter.com/javedan00643948/status/1636704603470446593

KL Rahul Cover Drive: यह शॉट देखकर विराट-बाबर हो सकती है जलन

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म (Babar Azam) को लेकर अक्सर बाते होती रहती हैं कि दोनों खिलाड़ियों में कौन सा प्लेयर बेस्ट कवर ड्राइव खेलता है. जिसमें अधिकांश लोगों का मानना कि विराट से अच्छा कोई नहीं खेलता है.

लेकिन केएल राहुल (KL Rahul Cover Drive)  ने जिस अंदाज में आज कवर ड्राइव खेला . उससे देखनें के बाद यह दोनों खिलाड़ी भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. क्योंकि उनके इस शॉट्स को देखने के बाद तारीफ करना तो बनता है. चलिए यह दोनों खिलाड़ी देखे या देखे लेकिन आर्टिकल पढ़ने के बाद आप खुद फैसला कर सकते हैं कि राहुल का यह कवर ड्रॉइव कोहली-बाबर से बेहतर था या नही?

यह भी पढ़े: हार्दिक हैं सिर्फ नाम के कप्तान, विराट संभाल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कमान, वायरल VIDEO से हुआ खुलासा

kl rahul IND vs AUS 2023