"आखिर इस फ्रॉड को निकाल ही दिया..", तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मिला मौका, तो फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स

Published - 01 Mar 2023, 04:34 AM

"आखिर इस फ्रॉड को निकाल ही दिया..", तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मिला मौका, तो फैं...

KL Rahul 3rd test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को तगड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआत दो मुकाबलों में फ्लॉप प्रदर्शन दिखाने के बाद उनपर गाज गिर पड़ी है। उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd Test) से ड्रॉप कर दिया है। उनको टीम से बाहर देख फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर बल्लेबाज के मजे लेते दिखाई दिए।

IND vs AUS 3rd Test: केएल राहुल को रोहित शर्मा ने किया इंदौर टेस्ट मैच से ड्रॉप

KL Rahul out of 3rd test vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से तीसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ये अहम मुकाबला खेला गया। मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में कप्तान ने दो बड़े बदलाव किए हैं। जहां एक तरफ मोहम्मद शामी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग में शामिल किया गया तो वहीं केएल राहुल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

उनकी जगह युवा बल्लेबाजी शुभमन गिल को मौका दिया गया। केएल के ड्रॉप किए जाने से फैंस बेहद खुश हुए। क्योंकि टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सका था। उन्होंने पहला और दूसरा मुकाबला खेलते हुए महज 37 रन ही जोड़े थे। ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में ना देखे भारतीय टीम प्रशंसक काफी खुश दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाज के मजे लेने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, प्लेइंग-XI से केएल राहुल समेत ये 2 मैच विनर हुए बाहर

IND vs AUS: राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर देख खुश हुए फैंस

https://twitter.com/GyaaniCricketer/status/1630773630429990914?s=20

https://twitter.com/NiravGupta9/status/1630773530261590016?s=20

https://twitter.com/bholination/status/1630774362629607424?s=20

https://twitter.com/kanishka245/status/1630774356124004352?s=20

https://twitter.com/jprasun21/status/1630774329096179712?s=20

ये भी पढ़ें: केएल राहुल की तरफदारी करते दिखे गौतम गंभीर, कहा- ‘उस पर भरोसा करो, वो रोहित शर्मा की तरह शतक लगाएगा..’

Tagged:

shubman gill team india kl rahul ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर