IND vs AUS: केएल राहुल या शुभमन गिल? नागपुर टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग, हरभजन सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul - Shubman Gill - Harbhajan Singh

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले खिलाड़ियों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करने वाले यह बात तो लगभग तय हैं. लेकिन उनके साथ दूसरा बल्लेबाज कौन होगा? इस पर अभी संशय बना हुआ है.

क्योंकि केएल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस प्रारूप में उनके सामने थोड़ा कमजोर नजर आते हैं. जिस पर भज्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोहित साथ ओपन करने वाले खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है.

Harbhajan Singh ने ओपनिंग के लिए इस खिलाड़ी को चुना

IPL 2022 Harbhajan Singh says CSK and MI Will Compete with DC LSG Harbhajan Singh

वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले  भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टॉफी काफी अहम होने जा रही है. इस सीरीज में मिली जीत के बाद टीम इंडिया को फाइनल खेलने का टिकट मिल जाएगा. लेकिन एक सवाल है जो हर किसी भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहा होगा. आखिरकार रोहित के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा,

''ओपनिंग पार्टनरशिप सबसे जरूरी है. सीरीज कोई भी हो टीम के ओपनर्स ही टोन सेट करते हैं. हरभजन ने कहा, 'मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग करनी चाहिए.

गिल जिस फॉर्म में हैं, वो अलग ही लेवल है. केएल राहुल भी टॉप के खिलाड़ी हैं, लेकिन 2022 में उनके आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं, फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट हो. जब कि गिल अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.''

सीरीज जितने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को करनी चाहिए ओपन

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने साफ कर दिया है कि अगर  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज जीतना चाहता है तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma) को ओपनिंग करनी चाहिए. भज्जी का मानना है कि भारत को पूरी सीरीज में शुभमन गिल के साथ रहना चाहिए.

अगर वह फॉर्म और आत्मविश्वास से खेलते हैं, तो गिल भारत के लिए खूब रन बनाएंगे. इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलेंगे. गिल ने कंगारू के खिलाफ सिर्फ 3 मैच खेले है. जिसमें 259 रन बनाए हैं. जिसमें 91 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी. गिल ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट बतौर ओपनर डेब्यू किया. वह इस सीरीज में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

यह भी पढ़े: विराट के बल्ले से अब नहीं बनेंगे शतक, टूट गया किंग कोहली का सालों पुराना रिश्ता, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Rohit Sharma harbhajan singh IND vs AUS 2023 Test Series Shubaman Gill