IND vs SL: केएल राहुल या ऋषभ पंत? कौन होगा आखिरी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ विकेटकीपर, रोहित शर्मा ने किया ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul or Rishabh Pant know who will be the wicketkeeper in the third ODI against Sri Lanka

लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। इस वजह से केएल राहुल को भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। ऐसे में अब उनकी टीम में जगह पर खतरे में पड़ गई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि तीसरे वनडे मैच के लिए ऋषभ पंत का चयन होगा या केएल राहुल (KL Rahul) का?

KL Rahul या Rishabh Pant?

  • टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने अंजाम तक पहुंच गई है। 7 अगस्त को दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा।
  • कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था।
  • जबकि दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में तीसरा मुकाबला अपने नाम करना रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काफी जरूरी है।

KL Rahul का कटेगा तीसरे वनडे से पत्ता?

  • इस बीच उम्मीद की जा रही है कि भारत मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अगले मैच में ऋषभ पंत या केएल राहुल (KL Rahul) को मौका मिलेगा?
  • केएल राहुल का बल्ला अब तक खामोश रहा है। पहले मुकाबले में उन्होंने 72 के स्ट्राइक रेट से 43 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
  • इस प्रदर्शन के बाद अब केएल राहुल का तीसरे मैच में जगह बना पाना मुश्किल है। ऋषभ पंत को ड्रॉप कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।

फ्लॉप रहे हैं KL Rahul

  • लेकिन अब टीम इंडिया मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप कर ऋषभ पंत को मौका दे सकती है। टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले मैच में उन्होंने 49 रन की अहम पारी खेली।
  • इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला, जबकि तीसरे टी20 मैच में ऋषभ पंत को रेस्ट दे दिया गया था। लेकिन अब उनकी वनडे टीम में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: RCB के कोच बने दिनेश कार्तिक को मिला एक बड़ा ईनाम, इस लीग ने बनाया उन्हें अपना ब्रांड एम्बेसडर

यह भी पढ़ें: केएल राहुल-श्रेयस अय्यर बाहर, तो जडेजा-शमी टीम में लौटे, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul rishabh pant IND vs SL