New Update
KL Rahul: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के बाद 3 मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है. पहला मुकाबला 2 अगस्त को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. हालांकि भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया गया है. पहले मैच में भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में कौन खिलाड़ी शामिल होगा. ये बड़ा सवाल है? लेकिन रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स ने कंफर्म कर दिया है कि पहले वनडे में कौन इस भूमिका को निभाएगा?
KL Rahul और ऋषभ पंत कौन होगा पहली पसंद?
- श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहले ही मुकाबले में जीत के नज़रिए से उतरेगी. ऐसे में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल (KL Rahul) टीम में शामिल होंगे.
- इस बात का खुलासा अजीत अगरकर ने कर दिया है. उन्होंने भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले बताया था कि बतौर विकेटकीपर हमारी पहली पसंद ऋषभ पंत होंगे. ये बात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कंफर्म कर चुके थे. ऐसे में माना जा रहा है कि वनडे में पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में मौका दिया जा सकता है.
राहुल पर संशय
- कप्तान रोहित शर्मा अंतिम एकादश में केएल राहुल को मौका देंगे या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. क्योंकि श्रेयस अय्यर की वापसी से केएल राहुल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर खतरा मंडरा रहा है.
- हालांकि भारत के लिए राहुल वनडे और टेस्ट प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए विश्व कप 2023 में भी 75.33 की औसत के साथ 452 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ में भी राहुल ने 56 और 21 रनों की पारी खेली थी.
वनडे में किसका पलड़ा भारी?
- राहुल और पंत के वनडे आंकड़ों पर नज़र डालें तो राहुल का पलड़ा अधिक भारी है. पंत ने भारत के लिए अब तक 30 वनडे मैच में 34.60 की औसत के साथ 865 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक है.
- जबकि राहुल ने अब तक खेले गए 75 वनडे मैच में 50.35 की औसत के साथ 2820 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक के अलावा 18 अर्धशतक अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ा था रोहित शर्मा का सपना, उसको गौतम गंभीर ने माना अपना, वर्ल्ड कप हरवाने के बाद दोबारा मौका