टीम इंडिया के स्टार विकेटकिपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार 75 रन की पारी खेली थी. वहीं क्रिकेट के गलियारों में केएल राहुल को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. जिसके बाद उन्हें वनडे के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में भी खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके देने की चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह फेल हुए थे, जिसके बाद प्रबंधन की ओर से केएस भारत को मौका दिया गया था. लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल और केएस भरत के WTC फाइनल खेलने पर अपना बयान जारी किया है.
भरत या राहुल कौन खेलेगा WTC फाइनल
टीम इंडिया WTC के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ लंदन के ओवल मैदान पर होगा. वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है. शास्त्री ने कहा कि अगर केएल राहुल WTC फाइनल में विकेटकीपिंग करते हैं तो टीम इंडिया को अतिंम एकादश में केएस भारत की जगह राहुल को शामिल करना चाहिए. राहुल नंबर पांच या छह पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. क्योंकि इंग्लैंड में आप स्पिनर को बहुत कम मौके देंगे इसलिए बल्ल्बाज़ी क्रम काफी मज़बूत होना चाहिए.
मीडिल ऑर्डर में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं राहुल
यदी फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हें तो राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी कराना टीम के लिए काफी मददगार साबित होगा. वहीं भरत ने भी हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया है. हालांकि राहुल के पास रेड बॉल क्रिकेट का काफी अनुभव है. रवि शास्त्री ने राहुल के पक्ष में अपनी राय रखते हुए नज़र आएं हैं. शास्त्री ने कहा राहुल का टेस्ट में अच्छा रिकार्ड है. ऐसे में राहुल को अंतिम एकादश में शामिल करना चाहिए.
फॉर्म में लौट चुके हैं केएल राहुल
17 मार्च को खेले गए पहले वनडे मैच में केएल राहुल ने ना सिर्फ अपने बैट से बल्कि विकेटकीपिंग से भी प्रभावित करते नज़र आए थें. राहुल का फॉर्म ऐसे समय पर वापस आया है जब टीम इंडिया को पहले वनडे मुकाबले में उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी. उन्होंने 75 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. बहरहाल राहुल ने इस मुकाबले में खुद को एक बार और साबित कर दिया और अपने आलोचकों के मुंह पर ताला भी लगाया.