KL Rahul की गैरमौजूदगी में ENG दौरे पर Rohit Sharma के साथ ओपनिंग कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

author-image
Mohit Kumar
New Update
KL Rahul - Indian Batsman

इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के चलते इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र शेष टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पिछले साल पटौदी ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था। जो कि अब 1 जुलाई से खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए चयनित किए गए खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो चुके हैं।

लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) को इंजरी के चलते इस मैच से हाथ धोना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें ग्रॉइन इंजरी हुई है। ऐसे में सवाल है कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन सा बल्लेबाज कर सकता है। आइए इस लेख के जरिए आपको 3 संभावित विकल्प की जानकारी देते हैं।

1. मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को भारत की पिछली तीन टेस्ट सीरीज़ - बनाम न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में शामिल किया गया था। केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ शतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। हालाँकि, दक्षिण अफ्रीकाऔर श्रीलंका के खिलाफ उनकी लय में गिरावट देखी गई

मयंक अग्रवाल ने अपनी पिछली 8 टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। यह नहीं भूलना चाहिए कि अग्रवाल पिछले साल टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस ओपनर थे, लेकिन पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर एक चोट के चलतेउन्हें बाहर कर दिया गया था, फिर उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) ने ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी।

2. पृथ्वी शॉ

India vs West Indies, 2nd Test: Prithvi Shaw steals the show again with scintillating 70

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट में असफलता के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। शॉ ने 2018 में अपने टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाया था, मौजूदा रणजी ट्रॉफी में वे अपने प्रदर्शन से दबदबा बना रहे हैं - उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 8 पारियों में 3 अर्द्धशतक लगाए हैं, उनके 264 रन भी 85 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से आ रहे हैं।

मुंबई की कप्तानी करते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया है जो की 22 जून को मध्यप्रदेश से भिड़ने वाली है। केएल राहुल (KL Rahul) की गैर मौजूदगी में पृथ्वी शॉ भी टीम इंडिया के किए रोहित शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार का विकल्प हो सकते हैं।

3. शुभमन गिल

IND vs ENG: Injured Shubman Gill returns home after being ruled out of Test series, posts pictures

शुभमन गिल (Shubman Gill) बीते कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के दौरान गाबा टेस्ट विजय में उनके 91 रनों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। गिल की इस पारी ने ही टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की नींव रखी थी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए केएल राहुल (KL Rahul) के बैकअप ओपनर के विकल्प के लिए ही शुभमन गिल का चयन भी किया गया था। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज आखिरी बार शिरकत की थी। जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 1 अर्धशतक और 2 बार 40+ स्कोर बनाया था। संभावना है कि गिल को केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने का मौका दिया जाएगा।

Prithvi Shaw kl rahul Mayank Agrawal Shubhman Gill ENG vs IND Test 2022 ENG vs IND 2022 ENG vs IND test Match