भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बिखेर रहे हैं. गौरतलब है कि केएल राहुल चोट के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और वह टीम से दूर चल रहे हैं. पिछल कुछ समय से केएल राहुल का बल्ला नहीं बोल रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब मज़ाक उड़ाया था जिसका जवाब, राहुल ने एक इंटरव्यू में दिया है. उन्होंने अपने आलोचकों का जवाब अपने अंदाज़ में दिया है.
ट्रोलिंग से पड़ता है असर-राहुल
केएल राहुल ने ट्रोलिंग को लेकर बात-चीत की. एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने केएल राहुल ने सोशल मीडिया के दबाव को लेकर कहा
"सोशल मीडिया ट्रोलिंग एक ऐसा विषय है जो मुझे कभी-कभी प्रभावित करता है और दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रभावित करता है. जो लोग सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते है वह यह सोचते हैं कि मैं जो कहना चाहूं वह कह सकता हूं, लेकिन वह यह नहीं देखना चाहते हैं कि एक खिलाड़ी किस दौर से गुज़र रहा है".
जानबूझकर ख़राब प्रदर्शन नहीं करता- राहुल
हालांकि केएल राहुल लंबे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. जिसके बाद राहुल का दर्द साफ झलक रहा है. उन्होंने आगे कहा
"कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर ख़राब प्रदर्शन नहीं करता है. हर खिलाड़ी मेहनत करता है. लेकिन कभी कभी चीज़ें प्लान के मुताबिक नहीं होती है. हममें से कोई भी खिलाड़ी खराब प्रदर्शन नहीं करना चाहता. मैं क्रिकेट के अलावा और कुछ काम नहीं जानता हूं. मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना जानता हूं. कोई यह नहीं मानेगा कि मैं अपने खेल को लेकर सिरियस नहीं हूं. कभी-कभी कड़ी मेहनत के बाद भी नतीजा आपके पक्ष में नहीं रहता है".
चोट के कारण WTC से बाहर हुए केएल राहुल
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया WTC फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी. फाइनल 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीमों में केएल राहुल को भी हिस्सा बनाया था लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. केएल राहुल कुछ दिन पहले लंदन में अपनी सर्जरी करवाते देखे गए थे. हालांकि WTC फाइनल में टीम इंडिया को उनकी कमीं महसूस हो सकती है.