केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की। रविवार को जोहैनेसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहले पर कब्जा किया। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं, मैच जीत जाने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत की रणनीति को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
KL Rahul ने अपने गेमप्लान का किया खुलासा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बयान दिया कि उनकी योजना स्पिनर्स को भजेने की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह उनकी एक कप्तान के तौर पर अफ़्रीका में मेरी पहली जीत है। केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा किया,
"मैं खुश हूं। अंडर द बेल्ट जीतना अच्छा है। एक कप्तान के तौर पर साउथ अफ़्रीका में मेरी पहली जीत है। काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है। हमने जो अपेक्षा की थी उससे बिल्कुल अलग रहा। हमारा प्लान था कि हम जल्दी से जल्दी स्पिनरों को मौक़ा देंगे और इस विकेट का फ़ायदा लेंगे लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की। लड़कों ने अनुशासन में रहकर अच्छा प्रदर्शन किया।"
युवा खिलाड़ियों को लेकर KL Rahul ने दिया बयान
केएल राहुल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं। उन्होंने (KL Rahul) कहा,
"पिछले दो सालों में काफ़ी ज़्यादा क्रिकेट खेले जा रहे हैं। इसी कारण से टीमों में काफ़ी बदलाव होता रहता है। हालांकि इससे युवाओं को अच्छा प्रदर्शन करने का मौक़ा मिलता है। अभी के लिए, यह टेस्ट और टी20 है। हर कोई प्रदर्शन कर रहा है और देश के लिए अच्छा करने की कोशिश कर रहा है।
मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 27.3 ओवर में ऑलआउट होकर 117 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बना दिए। इसी के साथ टीम इंडिया की 8 विकेट से शानदार जीत हुई।