भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानि 10 दिसंबर को एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भारत ने 222 रनों से जीत लिया है। हालांकि, पड़ोसी मुल्क ने यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में विराट कोहली के शतक और ईशान किशन के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।
इससे पहले टॉस के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौपी गई। भारत की जीत में भारतीय गेंदबाजो का भी दबदबा देखने को मिला। मुकाबला जीतने के बाद केएल राहुल प्रजेनटेशन के दौरान टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।
KL Rahul ने की टीम की तारीफ
भारतीय टीम लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद तीसरे मुकाबला ज कामयाब रही। हालांकि, भारत सीरीज को पहले ही गवा चुंकी है। लेकिन, यह जीत उन दो हारो पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। इस मैच में बल्लेबाज और गेंदबाजो का शानदार प्रदर्शन देखने मिला है। कोहली और ईशान की लाजवाब पारी की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ऊपर कभी भी नहीं भूलने वाली जीत दर्ज की।
मैच के बाद कप्तान केएल राहुल ईशान किशन और कोहली की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। साथ ही उन्होंने अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर भी बड़ा बयान दिया है। राहुल (KL Rahul) ने बातचीत करते हुए कहा कि,
"हमारी टीम से यही उम्मीद थी। विराट और किशन ने इसे हमारे लिए तैयार किया। स्कोर यह नहीं बताते कि उन्होंने किस तरह से शुरुआत की थी। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। विराट ने भी अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और उनका मार्गदर्शन किया।
आप जानते हैं कि बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियो में आएंगे और आपको विकेट मिलेंगे। हमने बहादुरी दिखाकर कदम उठाए हैं, मै टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। हम एक टीम के रूप में सीख रहे हैं। अभी भी बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। दुर्भाग्य से पहले दो मैचों में नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे। हम टेस्ट सीरीज में आत्मविश्वास लाना चाहेंगे।"
भारत ने 227 रन से जीता मुकाबला
बात की जाए मैच की तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने पारी की शुरूआत बेशक खराब की। लेकिन, सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व कप्तान कोहली ने ताबड़तोड साझेदारी कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। दोनो के बीच इस मुकाबले में 290 रनो की साझेदारी देखने को मिली।
ईशान ने दोहरा शतक जड़ा तो कोहली ने शतकीय पारी खेली। ईशान ने 131 गेंदो में 210 रनो की पारी खेली और कोहली ने 91 गेंदो में 113 रनों की आतिशी पारी खेली। इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और महज 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए।
भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरो में बांग्लादेश के सामने 410 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पिछले दो मुकाबलो की तरह इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारत ने पड़ोसियो को 227 रनो के बड़े अंतर से हार थमाई। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन शकीब अल हसन के बल्ले से आए। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने चटके। मुकाबले में शानदारी पारी खेलने के लिए ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।