आईपीएल 2022 टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने तेज गेंदबाज मोहसिन खान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. 18 मई को खेले गए रोमांचक मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंद से खासा प्रभावित किया.
इसके साथ बाकी मैचों में मिले मौके को भी भुनाने में कामयाब रहे. उनकी इसी प्रतिभा की कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सिर्फ तारीफ की बल्कि टीम इंडिया में जल्दी ही डेब्यू करने का दावा भी ठोक दिया है. इस बारे में लोकेश राहुल ने और क्या कुछ कहा जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
प्लेऑफ में पहुंचने के बाद लोकेश की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर एलएसजी प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"हर कोई शानदार रहा है, लुईस से शुरुआत करें तो वह कैच शानदार था. वह पिछले कुछ हफ्तों से पेट की समस्या से जूझ रहा है. टीम के अंदर और बाहर रहा है. कभी आसान नहीं रहता. आज बल्लेबाजी करने के लिए नहीं मिला. लेकिन, आप यही हैं और किसी भी तरह से खिलाड़ियों के योगदान देने की उनकी इच्छा को देखना चाहते हैं.''
जल्द ही नीली जर्सी में दिखाई देंगे मोहिसन- KL Rahul
आगे बात करते हुए KL Rahul ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहसिन जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहन सकते हैं. अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं है जब वो ब्लू जर्सी में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. उन्होंने तेज गेंदबाज की प्रतिभा के बारे में बात करते हुए कहा,
"पिछले कुछ मैचों में मोहसिन हमारे लिए शानदार रहे हैं. उनके पास कौशल है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि उन प्रतिभाओं का उपयोग कब करना है. वह जल्द ही नीली जर्सी पहनेंगे."
बात करें मोहसिन खान की तो अपनी खतरनाक बाउंसर्स से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को एलएसजी ने इस साल आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था. लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अब तक 8 मैचों में 13 विकेट झटके हैं.