'वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मुझे टीम से कर दिया गया ड्रॉप', KL Rahul ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul on getting dropped from west indies match after world cup 2019

KL Rahul: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कैसे वर्ल्ड कप 2019 में लाजवाब प्रदर्शन के बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जरअंदाज कर दिया गया था. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से केएल राहुल (KL Rahul) काफी ज्यादा निराश थे. इस बारे में उन्होंने क्रिस गेल तक से बात की थी. उन्होंने क्या कुछ खुलासे किए हैं इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं.

2019 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में मौका ना मिलने पर निराश थे लोकेश

KL Rahul

दरअसल साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में लोकेश राहुल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक लगभग अच्छा था. पहले दो मैचों में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को प्रभावित किया था. लेकिन, इसके बाद शिखर धवन को इंजरी का सामना करना पड़ा था. ऐसें उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल से ओपनिंग कराई गई. उन्होंने खुद को इस पोजिशन पर भी साबित किया था.

कुल 9 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 361 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक भी आए थे. वर्ल्ड कप में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंची थी. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को स्क्वॉड का हिस्सा तो बनाया गया था. लेकिन, प्लेइंग इलेवन में उन्हें विंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. टीम से इस तरह ड्रॉप होने के बाद उन्होंने क्रिस गेल से क्या बातचीत की इस बारे में भी बताया.

क्रिस गेल से क्या हुई थी ड्रॉप के बाद बातचीत

kl rahul chris gayle

क्रिकेट होस्ट गौरव कपूर के "ब्रेकफास्ट विद चैंपियन" शो में बातचीत के दौरान केएल राहुल ने खुलासा करते हुए  कहा,

"मुझे याद है 2019 में वर्ल्ड कप के बाद हम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंचे थे. मैंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, बावजूद इसके वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मुझे मौका नहीं मिला. मैंने गेल को मैसेज किया और उसने कहा कि पूल पर आओ. ये गेल का 300वां मुकाबला था और वो उसको लेकर काफी खुश थे. वहां पर उनके कुछ दोस्त थे. मैं वहां पूल पर गया और वो आकर मेरे साथ बैठे और कहा कि तुम क्यों नहीं खेल रहे हो."

क्रिस गेल के सवाल किए जाने पर केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा,

"मैं टीम में नहीं चुने जाने के बाद से ही काफी निराश था. मैं गेल से इस बारे में बात कर रहा था और उन्होंने मुझसे यही कहा कि हर मैच में ज्यादा से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करो. अगर 70 रन पर्याप्त नहीं हैं तो फिर 150 रन बनाओ. अगर वो भी पर्याप्त नहीं हैं तो फिर 200 रन बनाओ. वर्ल्ड कप में तुमने 50, 60 के स्कोर बनाए और अगर उसको 100-120 में तब्दील किया होता तो फिर आपको कोई ड्रॉप ही नहीं कर सकता था." 

kl rahul