IPL के प्रेशर के बाद अब छुट्टियां मनाने निकल गए हैं केएल राहुल, जानिए कहां कर रहे हैं चिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul-Athiya shetty

KL Rahul: चंद ही दिनों में इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज की मेजबानी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम को सौंपा गया है। IND vs SA टी-20 सीरीज की कमान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को दी गई है। क्योंकि इस सीरीज के दौरान रोहित को आराम दिया गया है। वहीं IND vs SA टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान राहुल (KL Rahul) ने सीरीज से पहले निजी ब्रेक लिया है।

IND vs SA T20 Series से पहले KL Rahul ने लिया पर्सनल ब्रेक

Before the IND vs SA T20 series, KL Rahul went for a foreign tour. Before the IND vs SA T20 series, KL Rahul went for a foreign tour.

9 जून से भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाँच टी20 मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी के राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है। वहीं सीरीज के आगमन से पहले राहुल छुट्टियां बिताने के लिए विदेश गए हैं। इस बात का पता उनके ट्विटर अकाउंट से चला।

दरअसल, स्टार प्लेयर ने मंगलवार यानि 31 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में केएल राहुल सोफ़ा पर बैठकर चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसको ट्वीट करके उन्होंने लिखा, "मुझे ट्रैवलिंग पसंद है।''

आईपीएल 2022 में राहुल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए। आईपीएल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे। उनकी कप्तानी में लखनऊ प्लेऑफ़ तक पहुंच गई थी। हालांकि टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 रनों से मात दी थी, जिसके बाद उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

इस सीरीज में इन भारतीय खिलाड़ियों को दिया गया आराम

In the IND vs SA T20 series, these players of Team India have been rested. In the IND vs SA T20 series, these players of Team India have been rested.

बता दें की क्रिकेट टीम इंडिया इस सीरीज के लिए 5 जून से पहले दिल्ली पहुंचेगी। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भी सीरीज में आराम दिया गया है। इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को खेला जाएगा।

इस सीरीज में, खिलाड़ियों के लिए बायो बबल का सिस्टम नहीं है। हालांकि उनका नियमित रूप से कोरोना का जांच होगा। बाकी मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून) , राजकोट (17 जून) और बैंगलोर (19 जून) को खेले जाएंगे।

kl rahul IND VS SA IND vs SA T20 Series 2022 IND vs SA T20 Series