वर्ल्ड कप से बाहर होंगे केएल राहुल, इस भारतीय दिग्गज ने कड़वी सच्चाई का खुलासा कर मचाई सनसनी, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप से बाहर होंगे केएल राहुल, इस भारतीय दिग्गज ने कड़वी सच्चाई का खुलासा कर मचाई सनसनी, दे डाला ऐसा बयान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से अपने लय में नहीं हैं. राहुल ने ग्रोइ चोट से उबरने के बाद बड़ी पारी नहीं खेलते हुए नजर आए. वह एशिया कप  और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए.

वहीं हाल में बांग्लादेश दौरे पर केएल रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.जिसके बाद उनके टीम में बने रहने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं  अब भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने विश्व कप 2023 में केएल राहुल (KL Rahul) के खेलने को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर डाली.

संजय बांगर ने KL Rahul को लेकर की भविष्यवाणी 

publive-image

केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन वह पारी का आगाज करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया.

इससे टीम प्रबंधन की मंशा साफ जाहिर होती है कि वह भविष्य में ओपनिंग को नहीं करने वाले है. क्योंकि ईशान किशन ने दोहरा शतक लगाते हुए राहुल के ओपनिंग के अवसर को पूरी तरह खत्‍म कर दिया है. वहीं इस मामले पर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

 ''ईशान किशन को जिस तरह से टॉप ऑर्डर में सफलता मिली है. उसे देखते हुए KL Rahul को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में संघर्ष करना होगा. इसलिए मुझे लगता है केएल राहुल वनडे क्रिकेट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.''

हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर दिया यह जवाब

Hardik Pandya and Rohit Hardik Pandya and Rohit Sharma

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 प्रारूप में नियमित कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वह हाल-फिलहाल में भारतीय टीम के लिए कई टी20 सीरीजो में कप्तानी कर चुके हैं. वहीं अब लंका के खिलाफ खेले जानी वाली T20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. वहीं बांगर ने पाड्या की कप्तामी पर कमेंट करते हुए कहा,

''हार्दिक पांड्या का बतौर कप्‍तान करियर ग्राफ अच्‍छा रहा है. उन्‍होंने आईपीएल में जिस तरह टीम की कप्‍तानी की, वो शानदार थी. इसका मतलब है कि अगर स्थिति ऐसी होती है कि रोहित शर्मा का मजबूत उत्‍तराधिकारी कौन होगा तो उसमें हार्दिक पांड्या सबसे मजबूत दावेदार माने जाएंगे.''

यह भी पढ़े; IND vs SL: ईशान के साथ संजू या गिल? हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ ये दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत

kl rahul केएल राहुल संजय बांगर Sanjay Bangar ODI World Cup 2023