KL Rahul Net Worth: केएल राहुल की कुल नेटवर्थ, वेतन, ब्रांड एंडोर्समेंट, कार कलेक्शन

author-image
Sanjeet Singh
New Update
KL Rahul

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं. केएल राहुल क्रिकेट के अलावा अपनी स्टाइलिंग और लेविश लिविंग लाइफ स्टाइल को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं. केएल राहुल की नेटवर्थ करोड़ों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक केएल राहुल की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये है. बीसीसीआई और आईपीएल अनुबंध, मैच फीस और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी की आय का मुख्य स्रोत है.

2024 में केएल राहुल की नेटवर्थ कितनी है?

नाम केएल राहुल 
कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये
उम्र 32 साल
डेट ऑफ बर्थ 18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान बैंगलुरु, कर्नाटक, भारत
भूमिका विकेटकीपर-बल्लेबाज
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी अथिया शेट्टी
वेतन 5 करोड़ रुपये (बीसीसीआई का ए अनुबंध)
आईपीएल वेतन 17 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपरजायट्ंस)
ब्रांड एंडोर्समेंट भारत पे, प्यूमा, बोट, टाटा नेक्सन, बियर्डो, ज़ेनोविट, क्योर.फिट, रेड बुल, भारतीय रिजर्व बैंक, NUMI

केएल राहुल की बीसीसीआई सैलरी (KL Rahul BCCI Salary)

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल को बीसीसीआई ने 2023-24 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड A के खिलाड़ियों की सूची में रखा है, जिससे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा, केएल राहुल को प्रत्येक टेस्ट, वनडे और टी20I के लिए क्रमशः 15 लाख, 6 लाख और 3 लाख रुपये मैच फीस भी मिलती हैं. ऐसे में वह बीसीसीआई से अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

केएल राहुल की आईपीएल सैलरी (KL Rahul IPL Salary)

केएल राहुल को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने 17 करोड़ रुपये में खरीदा था. बाद में, उन्हें 2023 और 2024 संस्करण के लिए इतनी ही राशि पर रिटेन किया था.

केएल राहुल ब्रांड एंडोर्समेंट (KL Rahul Brand Endorsement):

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की ब्रैंड वेल्यू काफी ज्यादा है. जिसे देखते हुए 20 से ज्यादा कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है.

  • भारत पे
  • प्यूमा
  • बोट
  • टाटा नेक्सन
  • बियर्डो
  • ज़ेनोविट
  • क्योर.फिट
  • रेड बुल
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • NUMI

केएल राहुल कार कलेक्शन (KL Rahul Car Collection)

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल के पास कारों का एक शानदार कलेक्शन है. उनके गैराज में एक एस्टन मार्टिन डीबी11, रेंज रोवर वेलार, मर्सिडीज सी43, ऑडी आर8, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और लेम्बोर्गिनी हुराकैन स्पाइडर जैसी कई लग्जरी कारें मौजूद हैं.

कार कीमत
Lamborghini Huracan Spyder 4.10 करोड़ रुपये
Aston Martin db11 3.29 करोड़ रुपये
Audi R8 2.72 करोड़ रुपये
Range Rover Velar 90 लाख रुपये
Mercedes C43 98 लाख रुपये
BMW 5 Series 75 लाख रुपये

केएल राहुल का घर (KL Rahul House)

केएल राहुल बेंगलुरु में अपने आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा, केएल राहुल के पास मुंबई के कार्टर रोड पर 4BHK फ्लैट भी है. वह अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ यहां रहते हैं.

kl rahul