केएल राहुल की मां ने 26-27 साल तक बोला बेटे से झूठ, फिर एक दिन दोस्त ने बता दी मामले की पूरी सच्चाई
Published - 29 Mar 2022, 08:21 AM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ और आईपीएल 2022 में नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट की जानी-मानी हस्ती हैं. उन्होंने काफी कड़ी मेहनत करने के बाद यह नेम और फेम पाया है. कई साल तक केएल टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि राहुल कुछ समय पहले मशहूर होस्ट गौरव कपूर के शो "ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस" पर गए थे. जहां उन्होंने अपनी मां से जुड़े मज़ेदार किस्से साझा किए.
KL Rahul की मां ने कई साल बोला उनसे झूठ
आपको बता दें कि गौरव कपूर के फेमस शो "ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस" पर बड़े-बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा आ चुके हैं. वहीं अब केएल राहुल (KL Rahul) भी इस शो में दिखाई दिए. यहां केएल राहुल ने बताया कि कैसे उनकी मां ने उनसे 26-27 साल झूठ बोला है. केएल राहुल ने गौरव कपूर से बात करते हुए कहा कि,
"अभी कुछ साले पहले मुझे एहसास हुआ कि मेरी मां ने मुझसे मेरी लाइफ के 26-27 साल झूठ बोला कि मेरा नाम कैसे पड़ा. उनकी तरफ से ये स्टोरी थी कि वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं और 90 के दौर में शाहरुख खान की फिल्मों में उनका नाम राहुल होता था."
दोस्त ने किया खुलासा
केएल राहुल (KL Rahul) के एक दोस्त ने उनको बताया कि शाहरुख खान कि पहली फिल्म जिसमें उनका नाम राहुल था वो 1994 में रिलीज़ हुई थी और राहुल का जन्म 1992 में हुआ था. केएल राहुल ने कहा,
"मुझे मेरे दोस्त ने बताया जो काफी फिल्में देखता था और उसे बॉलीवुड का काफी ज्यादा ज्ञान था. उसने मुझसे कहा भाई शाहरुख खान का पहला केरेक्टर जिसमें उसका नाम राहुल था वो 1994 में उसकी फिल्म आई थी और तुम्हारा जन्म 1992 में हुआ है. तो इसका कोई सेंस नहीं बनता है कि शाहरुख खान की वजह से तुम्हारा नाम राहुल पड़ा."
उन्होंने आगे कहा,
"दोस्त की बात सुनने के बाद मैंने गूगल किया और पाया कि मेरी मां ने मुझसे झूठ बोला था। मैं उनके पास गया और मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ मूवी से ही रिलेटेड कुछ था लेकिन अब किसे ही याद है और किसे ही परवाह। हालांकि, वो शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं."
पिता की स्टोरी पर नहीं है विश्वास
इस पूरे मामले के संदर्भ में केएल राहुल (KL Rahul) के पिता ने भी उनको एक स्टोरी बताई थी. केएल ने शो पर बताया कि उनके पिता महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के फैन थे और उन्होंने गलती से उनके बेटे का नाम रोहन की जगह राहुल सुन लिया. जिसके चलते उन्होंने मेरा नाम भी राहुल रख दिया.
इसके अलावा अगर बात करें केएल राहुल की तो, राहुल इस समय आईपीएल 2022 में नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि उनकी टीम गुजरात टाइटंस से इस साल आईपीएल का पहला मुकाबला भी हार गई है.