भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को उसी के घर में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त शिकस्त दी है. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार खेल दिखाया और अपनी बदौलत टीम को जीत भी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में उनकी ओर से बनाए गए 123 रन टीम इंडिया की जीत की खास वजह रहे. क्योंकि दूसरी पारी में एक भा बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा जो बड़ी पारी खेल सका हो. इसलिए केएल राहुल (KL Rahul) को मैन ऑफ मैच का खिताब दिया गया. इस खास सम्मान के बाद उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा ये भी आपको बता देते हैं.
राहुल को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर उन्होंने मेजबान टीम के गेंदबाजों को अपने बल्ले के इशारों पर जमकर नचाया. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और 123 रन ठोक डाले. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 23 रनों का खास योगगदान दिया.
केएल राहुल (KL Rahul) की 123 रन की पारी के बदौलत भारत ने 327 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. इस पारी में उनके बल्ले से 17 चौके निकले. जिस अंदाज के लिए अक्सर वो चर्चा में रहते हैं वही अंदाज उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ दिखाया और काफी लंबे वक्त बाद एक बार से टीम इंडिया ने जीत के साथ मेजबान के खिलाफ आगाज करने में कामयाब रही.
अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से बेहद खुश हैं उप-कप्तान
मैन ऑफ द मैच (MOM) का खिताब मिलने के बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,यह सिर्फ़ धैर्य और दृढ़ संकल्प था,
"धैर्य और दृढ़ संकल्प, वास्तव में मैं मेरी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहता था. चुनौतीपूर्ण पिच पर ओपनिंग पार्टनरशिप बेहद अहम होती है. मैं अपने प्रदर्शन से वाकई काफी खुश हूं. ऐसा मत सोचिए कि मैंने अपनी तकनीक में बहुत सारे बदलाव किए हैं.
यह मेरी मानसिकता के बारे में है कि मैं कितना शांत और अनुशासित हूं. अब सब ठीक हो रहा है. मैंने जो अनुशासन दिखाया है वह घर से दूर प्रदर्शन करने में मेरे लिए सबसे बड़ा योगदान रहा है."
शमी के साथ बाकी तेज गेंदबाजों की भी उप-कप्तान ने की तारीफ
आगे इस सिलसिले में उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे (उनके विदेशी शतकों) गर्व है. हमें (शमी) पार्क में थोड़ा कम मौका मिला. न सिर्फ आज बल्कि पिछले कुछ वर्षों में तेज गेंदबाजी इकाई ने बहुत कमाल दिखाया है. शमी के साथ ही बाकी तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से अपना दमखम दिखाया मैं उससे खुश हूं. जैसा कि विराट ने अभी कहा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने न सिर्फ आज बल्कि पिछले 2-3 वर्षों में टीम के लिए खास योगदान दिया है."