VIDEO: धोनी की नकल करना केएल राहुल को पड़ा भारी, कंगारूओं ने कर दी बेइज्जती, छोड़ा लड्डू जैसा कैच, तो भड़के सूर्या-जड्डू

Published - 22 Sep 2023, 11:51 AM

kl rahul miss easy run out cameron green in ind vs aus 1st odi match video viral

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मुकाबलों के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान नियुक्त किया गया है. उनकी कैप्टेंसी में इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. इस मुकाबले में विकेटकीपिंग कर रहे केएल राहुल ने विकेट के पीछे काफी निराश किया. सूर्यकुमार की अच्छी थ्रो पर कैमरून ग्रीन को रन आउट करने का पूरा मौका था. लेकिन कार्यवाहक कप्तान विकेट के पीछे से बड़ी गलती कर बैठे. जिसके वजह से उनके हाथ से यह मौका निकल गया, केएल राहुल खराब कीपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

KL Rahul ने विकेटकीपिंग में कटाई नाक

KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में साधारण फिल्डिंग देखने को मिली. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने ग्राउंड फिल्डिंग में काफी गलतियां की. पहले शार्दुल ठाकुर के ओवर में श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का 15 रनों पर आसान सा कैच छोड़ दिया था. उसके बाद क्षेत्ररक्षण में काफी मिस फिल्डिंग देखनी को मिली.

वहीं बची-कुची कसर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पूरी कर दी. ऑस्ट्रेलिया की पारी 22.1 ओवर के दौरान केएल राहुल ने आसान सा कैच छोड़ दिया. हुआ कुछ यूं था कि जडेजा के ओवर में ग्रीन ने एक्सट्रा कवर के फ़ील्डर की तरफ़ गेंद को खेल कर तेज़ी से रन के लिए भाग पड़े. सूर्या ने बाईं तरफ़ डाइव लगा कर गेंद को पकड़ा और कीपर की तरफ़ फेंका दिया. लेकिन राहुल गेंद को नहीं पकड़ पाए. जिसकी वजह से बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.

एमएस धोनी से लेनी चाहिए मास्टर क्लास

ms dhoni stumping

क्रिकेट के मैदान पर 11 खिलाड़ी मौजूद रहते हैं. लेकिन सबसे अहम रोल उन खिलाड़ियों में विकेटकीपर का होता है. क्योंकि वह विकेट के पीछे मैच का पूरा रुख बदलने का माददा रखता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी अपनी विकेटकीपिंग से भारत को काफी मैच जीताए हैं.

वह पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम तमाम कर देते थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) की विकेटकिपिंग काफी साधारण रही. कैमरून ग्रीन का आसान सा रन आउट छोड़ने के बाद लोकेश राहुल को माही से मास्टर क्लास लेनी चाहिए.

यह भी पढ़े: किस्मत हो तो ऐसी, बिना प्रदर्शन किए वर्ल्ड कप 2023 की टीम में इस खिलाड़ी की जगह हुई पक्की, सालभर से नहीं खेला है एक भी मैच

Tagged:

kl rahul IND vs AUS 2023 Suryakumar Yadav MS Dhoni ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.