KL Rahul पर अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़, करियर खत्म होने तक की आ गई नौबत
KL Rahul पर अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़, करियर खत्म होने तक की आ गई नौबत

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहें। केप टाउन के मैदान पर वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस काफी निराश हुए थे। वहीं, अब केएल राहुल (KL Rahul) पर बड़ी गाज गिरी है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उनका करियर लगभग खत्म हो सकता है। 

संकट में आया KL Rahul का करियर!

KL Rahul

साल 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल मौजूदा समय में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के बूते उन्होंने टीम में जगह पक्की की है। केएल राहुल (KL Rahul) का नाम क्रिकेट जगत के धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में शुमार है। हालांकि, इसके बावजूद उनका क्रिकेट करियर खतरे में आ गया है।

दरअसल, केएल राहुल को लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया है, जबकि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि वह इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

KL Rahul इस फॉर्मेट से ले सकते हैं संन्यास!

KL Rahul

11 जनवरी से भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक साल के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। लेकिन केएल राहुल को इससे बाहर रखा गया है। भारतीय चयनकर्ता इस फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। इसलिए वे सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर कर रहे हैं। केएल राहुल (KL Rahul) ने 72 मुकाबलों में 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37.75 की औसत से 2 शतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू