WI vs IND: T20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं KL Rahul, इस दौरे से जुड़ेंगे टीम के साथ!

Published - 27 Jul 2022, 08:52 AM

KL Rahul

वनडे सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कोविड -19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कथित तौर पर बल्लेबाज को कम से कम एक और सप्ताह आराम करने की सलाह दी है।

लेकिन अब केएल राहुल के वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा बनने की संभावना कम लग रही है। दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया था जिससे उन्होंने खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचे की खबर दी। लेकिन इस वीडियो में केएल कहीं नजर नहीं आए।

KL Rahul नहीं पहुंचे वेस्टइंडीज

KL Rahul covid-19 Positive

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और आखिरी मुकाबला बुधवार यानी 27 जुलाई को खेला जाना। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अन्य खिलाड़ी भी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों में KL Rahul नजर नहीं आए।

ऐसे में उनके टी20 सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है। दरअसल, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी सबको दी कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुँच चुके हैं। वीडियो में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव नजर आ रहे हैं, लेकिन केएल राहुल इस वीडियो में नजर नहीं आए हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल शायद इस सीरीज के लिए उपलब्ध न हो।

KL Rahul हाल ही में हुए थे कोरोना संक्रमित

KL Rahul Captaincy Records vs South Africa

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले KL Rahul कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें एक हफ्ते का आराम करने के लिए कहा था। ऐसे में उनका टी20 स्क्वाड में चयन किया गया था। आईपीएल 2022 के बाद से वह क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आए हैं।

पहले चोटिल होने के कारण इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए और अब कोरोना के चलते उन्हें इस सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ठोस रिपोर्ट सामने नहीं आई है। अब यदि केएल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया से नहीं जुड़ते हैं, तो वह अब सीधे जिम्बाव्बे दौरे पर भारतीय खेमे से जुड़ सकते हैं।

T20 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

WI vs IND 1st ODI - Team India Heroes

रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर