IND vs SA: फैंस ने 'सॉफ्ट सिग्नल' को ठहराया KL Rahul के आउट होने का जिम्मेदार, Mayank के प्रदर्शन से निराश यूजर्स

author-image
Shilpi Sharma
New Update
KL Rahul-mayank Agrawal

IND vs SA के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन मेजबान टीम के साथ ही शार्दुल के भी नाम रहा. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल ने आखिरी सेशन के खत्म होने से पहले ही अपना अहम विकेट गंवा दिया है. कुल मिलाकर भारतीय टीम इस समय खराब स्थिति में है और इसकी बड़ी वजह टीम का बल्लेबाजी क्रम रहा है. भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति के साथ ही अपने दोनों सलामी जोड़ी केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक का विकेट खो दिया है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर 58 रनों की बढ़त बना ली है.

सलामी बल्लेबाजों से निराश हुए भारतीय फैंस

mayank Agrawal PC- Twitter

दरअसल 27 रन की मिली लीड का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को एक मेजबान के खिलाफ एक बेहतरीन लीड की जरूरत है और उम्मीद थी कि सलामी बल्लेबाज दूसरी पारी में खुद को साबित करेंगे और लंबी साझेदारी करेंगे. लेकिन, इन संभावनाओं पर पानी फेरते हुए दोनों ही ओपनर विकेट दे बैठे. केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन बनाकर मार्को यान्सिन का शिकार हुए. तो वहीं मयंक 23 रन बनाकर डुआने ओलिविअर की स्पेल में LBW हो गए.

इस समय भारतीय टीम काफी कठिन स्थिति में है क्योंकि सारी जिम्मेदारी मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर है. फिलहाल जिस तरह से ओपनिंग जोड़ी ने अपना विकेट गंवाया है उससे फैंस काफी निराश हैं. वहीं कप्तान के आउट होने का दोष यूजर्स सॉफ्ट सिग्ननल को भी दे रहे हैं. क्रीज पर रहाणे (11) और पुजारा (35) बल्लेबाजी कर रहे हैं.

KL Rahul और Mayank Agrawal को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/shoronjeet02/status/1478381832563482636?s=20

https://twitter.com/Dream11Stats/status/1478381886112153604?s=20

kl rahul Mayank Agrawal IND vs SA 2nd test 2022 IND vs SA Johannesburg Test 2022