टीम इंडिया में फिर हुई केएल राहुल की वापसी, वर्ल्ड कप से पहले इस दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह हुए तैयार

Published - 14 Jun 2023, 09:30 AM

KL Rahul may soon return to Team India from West Indies tour

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. गौरतलब है कि बोर्ड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम में शामिल किया था लेकिन आईपीएल 2023 में वह चोट के कारण पूरे सीज़न से बाहर हो गए थे ऐसे में WTC 2023 में उनकी जगह ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि केएल राहुल की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वह जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने की बड़ी योजना बना चुके हैं.

KL Rahul ने शुरू किया रिहैबिलिटेशन

KL Rahul
केएल राहुल (KL Rahul)आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. बाद में उन्हें स्पोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया था. तब से वह अपनी चोट से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. वहीं उनको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चोट से उबरने के लिए केएल राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपना रिहैबिलिटेशन शुरू भी कर दिया है. वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

एशिया कप 2023 में कर सकते हैं वापसी

KL Rahul
गौरतलब है की आने वाले एशिया कप का आयोजन सितंबर में होने वाला है. ऐसे में केएल राहुल की निगाहें एशिया कप-2023 में वापसी करने की होंगी. वह अगर फिट हो जाते हैं तो बोर्ड, एशिया कप 2023 के स्क्वाड में शामिल कर सकता है. केएल राहुल भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी है उनका फिट होकर मैदान पर वापसी करना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत होगा. वनडे में उन्होंने भारत के लिए अहम भूमिका निभाई है. इसलिए बोर्ड उन्हें एशिया कप में मौका दे सकता है.

बेहतरीन रहा है KL Rahul का करियर

KL Rahul
पिछले कुछ समय से केएल राहुल (KL Rahul)भारतीय टीम के लिए अहम योगदान निभाते आए हैं. उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.44 की औसत के साथ 2642 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 7 शतक शामिल है. वहीं वनडे में केएल राहुल ने 54 मुकाबले खेलते हुए 45.14 की औसत के साथ 1986 रन बनाए हैं. वनडे में उन्होंने 5 शतक को अपने नाम किया है. वहीं 72 टी-20 मैच में उन्होंने 37.75 की औसत के साथ 2265 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 8 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी हुई तय

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul asia cup 2023