New Update
Rohit Sharma: जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन यह दौरा 27 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
संभावना है कि वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज अहम है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हो सकती है, जो रोहित शर्मा की प्राथमिकता नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है यह खिलाड़ी?
Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में यह खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर करेगा वापसी
- मालूम हो कि वनडे सीरीज को लेकर संभावना है कि श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
- सिर्फ श्रेयस ही नहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है.
- आपको बता दें कि राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
- उनका न चुना जाना काफी चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि कुछ समय पहले तक वे भारतीय टीम के अहम सदस्य थे. लेकिन विश्व कप 2024 में उनके नाम पर चर्चा तक नहीं हुई.
केएल राहुल को मौका मिलना तय!
- हालांकि लंकाई दौरे पर केएल वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होंगे. चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है.
- क्योंकि राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग से लेकर नंबर पांच तक किसी भी क्रम में खेल सकते हैं.
- बहुत कम बल्लेबाज ऐसा कर पाते हैं. यही वजह है कि उन्हें ना चाहते हुए भी भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम से नजरअंदाज नहीं कर सकते.
- इसलिए पूरी संभावना है कि श्रेयस के साथ केएल राहुल भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
केएल राहुल की बतौर विकेटकीपर वापसी मुश्किल
- हालांकि केएल राहुल इस बार टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर नहीं खेल पाएंगे.
- क्योंकि ऋषभ पंत की भारत के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर वापसी हुई है.
- पंत विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद हैं. पिछले साल जब वह टीम से बाहर थे तो राहुल को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर खेलाया गया था.
- लेकिन इस बार ऐसा संभव नहीं है. अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैचों की 72 पारियों में 50.36 की औसत से कुल 2820 रन बनाए हैं.