New Update
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की मुश्किल बढ़ती दिख रही है. कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय में विकेटकीपर के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है. वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी कर केएल राहुल की टेंशन बढ़ा दी है. दूसरी ओर जब उन्हें चांस दिया जाता है तो केएल राहुल फ्लॉप साबित होते हैं वह अपने आप को साबित नहीं कर पाते हैं. अब बोर्ड ने ऐसे हालात बना दिये हैं कि उन्हें वनडे और टी20 से एक साथ संन्यास लेना पड़ सकता है.
KL Rahul के प्रदर्शन में आई गिरावट
- केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक है. लेकिन, पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है.
- भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहा है. उन्होंने टेस्ट में साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था. उसके बाद उन्होंने अगले शतक के लिए 12 पारियों का इंतजार किया
- वहीं वनडे की पिछली 7 पारियों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिी है. उनका यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह
- वेस्टइडीज और अमेरिका में इस साल टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हुआ. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी.
- लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) को शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद उनके समर्थकों ने निराशा व्यक्त की थी.
- बता दें कि इससे पीछे उनका खराब प्रदर्शन रहा था. साल 2022 में उन्होंने काफी निराश किया
- बता दें कि 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले विश्व कप में राहुल ने 6 पारियों में 21 की औसत 128 रन बनाए थे.
- इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा और केएल राहुल पर धीमी बल्लेबाजी करने के आरोप भी लगे.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किया निराश
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. गौतम गंभीर के कार्यकाल में केएल राहुल (KL Rahul) करीब 8 महीने बाद ODI में वापसी करने का चांस मिला.
- लेकिन, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी तरह से निराश किया. पहले मैच में 31 और दूसरे वनडे में खाता भी नहीं खोल सके.
- जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे मैच से बाहर कर ऋषभ पंत को मौका दिया.
यह भी पढ़ें: MMS कांड में फंसे बल्लेबाज ने DPL 2024 में काटा भौकाल, 60 रनों की तूफानी खेल दहलाया दिल्ली का स्टेडियम