आखिरकार केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ, अब इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल, IPL 2025 में नए रंग में करेंगे एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul may leave LSG and join RCB before IPL 2025 know reason here

केएल राहुल (KL Rahul) साल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने अब तक 3 सीज़न इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी संभाली है. हालांकि अब केएल राहुल आगामी सीज़न से पहले लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं. राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयंका के बीच तीखी बहस हो गई थी. इसके अलावा ताजा जानकारी के अनुसार अब केएल राहुल का लखनऊ छोड़ना तय माना जा रहा है. वे इस टीम के साथ आगामी सीज़न में जुड़ सकते हैं.

KL Rahul छोड़ेंगे एलएसजी का साथ!

  • केएल राहुल (KL Rahul) और टीम के मालिक संजीव गोयंका के बीच कुछ दिन पहले वीडियो कॉल के माध्यम से एनिमेटेड चर्चा देखी गई थी. दौनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार राहुल एलएसजी छोड़न पर विचार कर रहे हैं.
  • राहुल और संजीव के बीच संबध भी खराब हो गए हैं. हालांकि दोनों ने किसी मतभेद से इनकार कर दिया है. लेकिन ऐसी पूरी संभावना है कि राहुल आगामी सीज़न से पहले लखनऊ का साथ छोड़ दें.
  • एलएसजी के लिए बतौर कप्तान राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2022 और साल 2023 में अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया गया था.

आईपीएल 2024 के दौरान भी हुई थी बहस

  • आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
  • जिसके बाद संजीव गोयंका बीच मैदान पर राहुल से तल्ख लहजे में बात करते हुए देखे गए थे. दोनों के बीच काफी देर तक बहस देखी गई थी. तब से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि राहुल जल्द ही एलएसी का साथ छोड़ सकते हैं.

इस टीम में जाने की संभावना

  • माना जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के खेमें जा सकते है. वो इससे पहले भी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. राहुल कर्णाटक के लिए भी घरेलू टूर्नामेंट खेलते हैं.
  • ऐसे में वो आरसीबी की टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. हालांकि राहुल आरसीबी की कमान संभालेंगे या नहीं इस बात की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें: सजा काट रहे इस खिलाड़ी को नहीं रास आ रहा जेल का खाना, IND vs AUS सीरीज से पहले जमानत की लगाई गुहार, खेल चुका है 74 टेस्ट

kl rahul RCB LSG IPL 2024 IPL 2025 Sanjiv Goenka