शिखर धवन: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन एंड कम्पनी की गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। केएल राहुल के आउट होने के बाद काइल मायर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के गेंदबाजो की जमकर सुताई की। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरो में पंजाब के सामने 258 रनों की चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन के चेहरे पर दवाब साफ-साफ दिखाई पड़ा और वह अपना विकेट गवां कर पवेलियन की तरफ चलते बने। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
शिखर धवन हुए सस्ते में आउट
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन, पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की बेहद खराब शुरूआत रही। कप्तान शिखर धवन के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रही है।
दरअसल, वायरल वीडियो में तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस ने दूसरी पारी के पहले ओवर की शुरूआत की। इस बीच शिखर धवन बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। इसी का खामियाजा उन्हें ओवर की 5वीं गेंद पर चुकाना पड़ा। धवन आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्रुणाल पांड्या के हाथ में कैच आउट हो गए। उन्होंने मुकाबले में केवल 1 रन की मामूली सी पारी खेली। उनका विकेट लेने के बाद केएल राहुल बेहद खुश होते हुए शिखर धवन का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। वहीं धवन आउट होने के बाद खुद से काफी नाराज नजर आए।
लखनऊ ने दिया 258 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान में स्टोइनिस, मायर्स और पूरन का तूफान देखने को मिला। स्टोइनिस ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज काइल ने विपक्षी टीम की धुनाई करते हुए 54 रनों की आतिशी पारी खेली। हालांकि, निकोलस पूरन केवल 5 रन से अपने अर्धशतक से दूर रह गए। उन्होंने 45 रनों की पारी खेली। इन तीनो की खतरनाक बल्लेबेजी के आगे किसी की एक नई चली और पंजाब के सामने 258 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा।