IPL 2022: लखनऊ कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की धीमी गति से बल्लेबाजी करने पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की. बता दें कि, आईपीएल का 12वां मुकाबला लखनऊ और हैदराबाद (LSG vs SRH) के साथ खेला गया था. जिसमें लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में हैदराबाद की टीम 20 ओवरो में 157 रन ही बना सकी. हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (44) और निकोसल पूरन (34) ने रन की पारी खेली. लखनऊ ने यह मुकाबला 12 रन से जीत लिया. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ की ओर से 50 गेंदों में 68 रन बनाए. उनकी धीमी गति से बल्लेबाजी करने को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए.
KL Rahul ने खेली धीमी पारी, भड़के फैंस
लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) पारी शुरूआत करने करने क्विटंन डीकॉक के साथ आए थे. क्विटंन डीकॉक दूसरे ओवर में ही 1 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल अंत तक पिच पर टिके रहे. टी नटराजन ने 19 ओवर 18.1 में केएल राहुल को 68 रन LBW कर चलता किया. राहुल की इस पारी पर लोग काफी नाराज दिखे. राहुल की इस धीमी पारी पर फैंस बुरी तरह से राहुल पर बरस पड़े. उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगे. फैंस ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आईपीएल की टीम बदलने के बावजूद भी केएल राहुल (KL Rahul) का बल्लेबाजी करने का स्टाइल नहीं बदला.
हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जबकि दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा. वहीं अगर लखनई की गेंदबाजी की बात करें, तो आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए जबकि आखिरी ओवर में जेसन होल्डर 3 विकेट को मिले. वहीं क्रुणाल पांड्या विकेट चटकाने में सफल रहे.
फैंस ने केएल राहुल की लगाई क्लास
Academy is delighted to see senior post holder of 40s ball fifty department KL Rahul performed as per rule and then amazing TukTuk Innings by Lord Manish Sir,Dekock and Lewis 🔥😍 #SRHvLSG pic.twitter.com/0rSVvRD337
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 4, 2022
Typical KL Rahul innings. Was at the crease for 18.1 overs and gets 68
— Amit (@nottheamit) April 4, 2022
https://twitter.com/udyktweets/status/1511006062564241408
KL Rahul hasn't played 88 IPL innings. He's played this innings 88 times. #IPL2022 #SRHvLSG
— The Cricket Podcast (@TheCricketPod) April 4, 2022
kl rahul is an absolute blunder. Too slow in batting and no sense in captaincy. #BCCIPolitics
— Akhilendra Bahadur Singh (@AkhilendraBaha2) January 21, 2022
Spark is missing in Kl rahul as captain even in his batting he played so slow today
— Malay 🇮🇳❤ (@malay_chasta) January 21, 2022
— SportstoMe (@Sportstome) April 5, 2022