LSG vs RR: केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स को लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते से पहले 2 बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों ही हार की वजह टीम की लचर बल्लेबाजी रही है। बात की जाए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले की तो इस मैच में सुपर जाइनट्स की टीम 179 रनों के लक्ष्य के जवाब में अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन बनाए, जिसमें से 59 रन अकेले दीपक हुड्डा के बल्ले से निकले थे। अपनी टीम के द्वारा साधारण बल्लेबाजी के प्रयास पर केएल राहुल (KL Rahul) ने जमकर लताड़ लगाई है।
लखनऊ को 24 रनों से मिली करारी हार
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया था। लेकिन लखनऊ की ओर से इस मैच में सबसे लाजवाब गेंदबाजी रवि बिश्नोई ने की उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा जेसन होल्डर और आयुष बडोनी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स के बल्लेबाजों के हाथ पांव शुरुआत में फूलते हुए नजर आए। राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले के भीतर ही 3 विकेट चटका डाले थे। आखिरकार दीपक हुड्डा(56) और क्रूणाल पाण्ड्या(25) ने रनचेज में आगे बढ़ने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और लखनऊ सिर्फ 154 रन ही बना पाई।
LSG vs RR मैच के बाद KL Rahul का बयान
लखनऊ सुपर जाइनट्स को अब लगातार 2 हार मिल चुकी है, जिसके चलते काफी लंबे समय से टॉप-2 में बनी हुई ये टीम अब नीचे फिसल चुकी है। 16 अंकों पर ठहरी हुई इस टीम के लिए अब आखिरी मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी हो गया है। राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"मैंने सोचा कि यह एक अच्छा टोटल था, हमने अच्छी गेंदबाजी की। एक बार फिर बल्लेबाजी क्रम सामूहिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। हमें वापस जाकर इस पर काम करने की जरूरत है। जब आप जल्दी विकेट खो देते हैं तो यह आप पर दबाव डालता है। हमने पावरप्ले में बल्लेबाजी इकाई के तौर पर तीन-चार मैच गंवाए हैं। सुनिश्चित करें कि जब आप गुणवत्ता वाले गेंदबाजों के साथ खेलते हैं और अच्छी शुरुआत करते हैं तो आपको लंबा खेलना होगा।"
इसके आगे केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"जाहिर तौर पर दबाव में आप एक काम करना चाहते हैं लेकिन अंत में आप कुछ और कर जाते हैं। हमारी बल्लेबाजी लाइन में ताकत है, इसलिए जब गेंदबाज अच्छी स्पैल कर रहे हों तो समझदारी से खेलने की जरूरत है।"