6,6,6,4,4,4... केएल राहुल के पाले हुए शेर ने विदेश में मचाया कोहराम, महज 10 गेंदों में बनाए 48 रन, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,6,4,4,4... KL Rahul के पाले हुए शेर ने विदेश में मचाया कोहराम, महज 10 गेंदों में बनाए 48 रन, VIDEO वायरल

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर दुनिया में कई लीग खेली जाती हैं. ऐसे ही बिग बैश लीग यानी बीबीएल ऑस्ट्रेलिया में खेली जाती है. आईपीएल के बाद इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग माना जाता है. बीबीएल का मौजूदा 13वां सीजन चल रहा है. इस सीजन के एक मैच में एक स्टार खिलाड़ी का बेहद तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला. स्टार खिलाड़ी ने महज 10 गेंदों में चौके-छक्के कि बोछार करते हुए 48 रन बनाए. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?

KL Rahul की टीम के स्टार खिलाड़ी ने मचाया बवाल

Marcus Stoinis Marcus Stoinis

दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul)की टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के घातक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले से तहलका मचा दिया. बिग बैश लीग में इस स्टार बल्लेबाज ने महज 10 गेंदों में चौके-छक्के लगाते हुए 48 रन बनाए. स्टोइनिस ने 19 गेंदों में 55 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से मैच जिता दिया. उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इस आंकड़े को देखकर खिलाड़ी की तूफानी पारी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां देखें वीडियो - 

स्टोइनिस ने आईपीएल में भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखायाpublive-image

इसके अलावा अगर मार्कस स्टोइनिस की ओवरऑल पारी की बात करें तो उन्होंने इस मैच में नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने ये 55 रन सिर्फ 19 गेंदों में बनाए. गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब केएल राहुल(KL Rahul) की टीम के खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया हो. वह पहले भी ऐसा कारनामा कर चुके हैं. पिछले आईपीएल सीजन में भी वह ऐसी मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं. इस सीजन में 15 मैच खेलकर उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 रन रहा.

मार्कस स्टोइनिस ने 3 अर्धशतक लगाए

आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2023 सीजन में 3 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी झटके. उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते लखनऊ ने उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था. केएल राहुल (KL Rahul)एंड कंपनी से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

IPL 2024 के लिए लखनऊ की टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान

ये भी पढ़ें :न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, रिंकू सिंह को मिला पहला मौका

kl rahul Marcus Stoinis IPL 2024