IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच केएल राहुल के सिर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा
Published - 17 Feb 2024, 10:12 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल भारता और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर है। पहले मैच में चोटिल होने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा, तीसरे मुकाबले की टीम में उन्हें फिटनेस के संशय के बावजूद टीम में तो रखा गया। लेकिन पूर्ण रूप से फिट नहीं होने के चलते उन्हें बाहर कर दिया गया। अब चौथे टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) नजर आएंगे या नहीं ये तो पक्का नहीं कहा जा सकता है। लेकिन इससे पहले उनके सिर पर एक और मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।
KL Rahul को लगा तगड़ा झटका
दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2024 के लिहाज से बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनकी कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स के 10 करोड़ के खिलाड़ी मार्कस स्टॉइनिस चोटिल हो चुके हैं। जिसके बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना संदेह के घेरे में आ चुका है। आपको बता दें कि 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें - युवराज सिंह के घर में घुसकर चोरो ने मारा लंबा हाथ, मां के गहने तक चुरा ले गए चोर, सदमे में दिग्गज का पूरा परिवार
इस वजह से बाहर हुए मार्कस स्टॉइनिस
मार्कस स्टॉइनिस को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 के अभ्यास के पहले पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच खेला और 16 गेंदों में 15 रन ही बना पाए। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में लंबी भिड़ंत के बाद उनकी चोट और ज्यादा गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह पर ऑल राउंडर एरॉन हार्डी को मौका दिया गया था। अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टीम प्रबंधन ने उनके साथ जाने का निर्णय किया है।
LSG के लिए मुसीबत
केएल राहुल (KL Rahul) और लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए मार्कस स्टॉइनिस की ये चोट बड़ी सिरदर्दी साबित हो सकती है। क्योंकि आईपीएल 2024 शुरू होने में अब लगभग 1 ही महीने का समय शेष है। ऐसे में अगर 10 करोड़ का ये खिलाड़ी फिट नहीं हुआ तो उन्हें पूरे सीजन से बाहर भी होना पड़ सकता है। आईपीएल 2023 में ऑलराउंडर ने 15 मैचों में 150 के शानदार स्ट्राइकरेट के साथ 4-8 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी हासिल किए थे। लिहाजा टीम संतुलन के नजरिए से उनका फिट होना अनिवार्य है जिससे केएल राहुल की टीम को और ज्यादा मजबूती मिल सके।
यह भी पढ़ें - पहले टीम इंडिया से हुआ ड्रॉप, फिर रणजी में भी हुआ फ्लॉप, 24 साल की उम्र में ही संन्यास लेने को मजबूर हुआ यह खिलाड़ी
Tagged:
marcus stonis IPL 2024 kl rahul