खतरे में यशस्वी जायसवाल का करियर, केएल राहुल का चेला हर मैच में मचा रहा है तबाही, जल्द टीम इंडिया में होगी एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
खतरे में यशस्वी जायसवाल का करियर, KL Rahul का चेला हर मैच में मचा रहा है तबाही, जल्द टीम इंडिया में होगी एंट्री

KL Rahul: 21 साल के बाएं हाथ के युवा एक विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने काफी कम समय में ही टीम इंडिया में अपनी मजबूत जगह बना ली है. IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने पहले टेस्ट में शतक तथा दूसरे टी 20 में तूफानी अर्धशतक लगाकर अपनी क्षमता साबित कर दी. इन पारियों के बाद उन्हें भारतीय टीम के भविष्य के रुप में देखा जाने लगा है लेकिन एक युवा बल्लेबाज उनके लिए खतरा बनकर उभरा है. इस खिलाड़ी का संबंध केएल राहुल (KL Rahul) से है. आईए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में ...

यूपी टी 20 लीग में मचा रहा तबाही

Karan Sharma Karan Sharma

हम बात कर रहे हैं 24 साल के युवा बल्लेबाज करण शर्मा के बारे में. घरेलू क्रिकेट उत्तरप्रदेश की तरफ से खेलने वाले करण शर्मा (Karan Sharma) फिलहाल यूपी टी 20 लीग में खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी लीग में काशी रुद्रा की तरफ से खेल रहे करण शर्मा 9 मैचों में 48.67 की औसत से 438 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के तीसरे टॉप स्कोरर हैं.

केएल राहुल से क्या संबंध?

Karan Sharma Karan Sharma

दरअसल, करण शर्मा IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हैं जिसके कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल को भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े बल्लेबाजों में गिना जाता है. इसका प्रमाण हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ते हुए दिया है. लखनऊ के साथ 2 साल से जुड़े करण शर्मा ने केएल राहुल से काफी कुछ सीखा है जिसे वे यूपी टी 20 लीग में प्रदर्शित कर रहे हैं. हालांकि IPL में उन्हें सिर्फ 3 मैच ही खेलने को मिले हैं.

करण शर्मा का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

Karan Sharma Karan Sharma

करण शर्मा ने उत्तरप्रदेश की तरफ से 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 433 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. 24 लिस्ट ए मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 486 तथा 20 टी 20 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 556 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन है. आने वाले IPL तथा भविष्य की टीम इंडिया के टी 20 फॉर्मेट के लिए उनका दावा मजबूत हुआ है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा की गोद में जा बैठे विराट, तो हिटमैन ने दोस्त को गले से लगाकर मनाया जश्न, दोनों का याराना देख फैंस की आंखें हुई नम

team india kl rahul Karan Sharma LSG