दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीतते ही केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मातम में बदल गई खुशी

Published - 22 Dec 2023, 11:06 AM

दक्षिण अफ्रीका में ODI सीरीज जीतते ही KL Rahul पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मातम में बदल गई खुशी

KL Rahul: 21 दिसंबर 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया. यह सिर्फ दूसरा मौका था जब भारत साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे सीरीज में हराया. पहली बार भारत को 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत मिली थी. राहुल जीत की खुशी मना भी नहीं पाए थे कि उन्हें एक बुरी खबर मिली.

KL Rahul को मिली निराशा

KL Rahul
KL Rahul

साउथ अफ्रीका को उसी की धरती पर वनडे में मात देकर खुश हो रहे केएल राहुल (KL Rahul) को एक बुरी खबर मिली. खबर ये थी कि IPL में उनकी कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का एक खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन टर्नर (Ashton Turner) हैं. जो फिलहाल क्रिकेट से दूर हो गए हैं.

करानी पड़ी सर्जरी

Ashton Turner
Ashton Turner

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा एश्टन टर्नर (Ashton Turner) बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के कप्तान हैं. लीग के एक मैच के दौरान उन्हें लंगड़ाते हुए देखा गया था. शुक्रवार की सुबह उनके दाएं घुटने का ऑपरेशन हुआ. इस ऑपरेशन की वजह से टर्नर अब बीबीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. इस खबर की पुष्टी पर्थ स्कॉचर्स द्वारा की गई है.

6 खिलाड़ियों में से 1

Ashton Turner
Ashton Turner

IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली एलएसजी (LSG) ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को खरीदा था. एश्टन टर्नर (Ashton Turner) उसमें एक थे. टीम ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. उनकी इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय है. वे अगर IPL सीजन शुरु होने तक फिट नहीं होते हैं तो फिर ये टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 30 साल के टर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वनडे में 110 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ये खूंखार ओपनर हुआ टेस्ट सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के शतक से खतरे में आया राहुल द्रविड़ के इस चेले का करियर भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

Tagged:

kl rahul IPL 2024 LSG