IND vs SA: KL Rahul ने बताया जोहान्सबर्ग टेस्ट में मिली हार का सबसे बड़ा कारण, सिराज के रिप्लेसमेंट में सुझाए 2 नाम
Published - 06 Jan 2022, 05:18 PM

Table of Contents
भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में गंवा दिया है. जोहान्सबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में भारतीय टीम को पूरे 29 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है. वहीं डीन एल्गर (Dean Elgar) की कप्तानी में मेजबान टीम ने इतिहास रचते हुए सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत की ये हार वाकई काफी निराश करने वाली है. हालांकि इस मुकाबले को गंवाने के बाद केएल राहुल ने क्या कुछ कहा इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
जोहान्सबर्ग टेस्ट में 29 साल बाद टीम इंडिया को मिली हार
दरअसल जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में मिली हार के बाद दोनों ही टीमों का श्रृंखला पर पलड़ा भारी हो गया है. वहीं टीम इंडिया के लिए ये बड़ी चुनौती होने वाला है क्योंकि अफ्रीकी सरजमीं पर अभी तक भारत सीरीज नहीं जीत सका है. वहीं बात करें दूसरे टेस्ट मैच की तो दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे, पुजारा और विहारी के अलावा एक भी बल्लेबाज ने कुछ खास अच्छी पारी नहीं खेली थी. वहीं चौथे दिन के खेल में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी काफी ज्यादा निराश किया.
दोनों ही गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे. सिराज की इंजरी के चलते टीम इंडिया को चौथे गेंदबाज की कमी साफ खली. इसका असर मैच पर भी पड़ा और इस मुकाबले को भारत ने गंवा दिया. लेकिन, हार की एक बड़ी वजह भारत का बल्लेबाजी क्रम भी रहा. इस बड़ी हार के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम के साथ गेंदबाजी क्रम को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दिखाया अच्छा खेल- KL
जोहान्सबर्ग टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"हर टेस्ट मैच जो हम खेलते हैं, उसमें हमारी सोच सिर्फ़ जीतने की होती है. हम उसी तरह की टीम हैं जहां हम हर मैच को जीतने की कोशिश करते हैं. चौथे दिन 122 रन बनाना और इस लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं था. क्योंकि पिच पर दोहरा उछाल था लेकिन, जैसा कि मैंने कहा, दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों ने वास्तव में काफी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे. पहली पारी में भारत का स्कोर 202 रन बेहद कम था. इस स्कोर में कम से कम 50-60 रन और होने चाहिए थे. जिसके जरिए हम उन पर दबाव बना सकते थे."
इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,
"यह टेस्ट मैच उनके लिए बेहद शानदार रहा. उन्होंने हमें कई मैच जिताए हैं. पहली पारी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में भी हमें मौका दिया. वो हमारे लिए (पुजारा और रहाणे पर) महान खिलाड़ी रहे हैं. कई सालों से टीम के लिए खेल रहे हैं. हमारा मानना है कि पुजारा और रहाणे हमारे सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. इसी मानसिकता के साथ बल्लेबाजी करें और ऐसी पारी खेलें. यह उन्हें आत्मविश्वास देगा और अगले टेस्ट मैच में उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा."
हमारे पास उमेश और ईशांत के तौर पर है एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ
आखिर में बात करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा,
"विराट पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. वो प्रैक्टिस भी कर रहे हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. नेट्स पर हमें सिराज पर नजर रखने की जरूरत है. हैमस्ट्रिंग की समस्या से तुरंत वापसी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन, हमारे पास उमेश और ईशांत के तौर पर एक अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है. जब हम यहां आए तो हमें यही उम्मीद थी कि हर टेस्ट प्रतिस्पर्धी और चुनौतीपूर्ण से भरा होगा. इस निराशाजनक हार के बाद हमें और अधिक जीत की भूख होगी. इसलिए केपटाउन और तीसरे टेस्ट का हमें बेसब्री से इंतजार है."
Tagged:
kl rahul ajinkya rahane cheteshwar pujara IND vs SA Johannesburg Test 2022 IND vs SA 2nd test 2022