बड़ी खबर: फैंस को लगा तगड़ा झटका, IPL के साथ ही WTC फाइनल से भी बाहर हुए केएल राहुल, जानिए अब कब मैदान पर करेंगे वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
बड़ी खबर: फैंस को लगा तगड़ा झटका, IPL के साथ ही WTC फाइनल से भी बाहर हुए केएल राहुल, जानिए अब कब मैदान पर करेंगे वापसी

आईपीएल 2023 का 45वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले लखनऊ की टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। दरअसल लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक राहुल आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कप्तानी संभालेंगे। हालांकि इस बारे में फ्रेंचाइजी और आईपीएल की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इस दिन मुंबई के लिए रवाना होंगे केएल राहुल

publive-image

हालांकि, इस मामले से वाकिफ बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'लोकेश राहुल फिलहाल लखनऊ में टीम के साथ हैं। वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आएंगे। मुंबई में बीसीसीआई द्वारा निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में उनका स्कैन किया जाएगा। उनके मामले के साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा।"

सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है। सूत्र ने आगे कहा, "जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो चोट वाली जगह और उसके आसपास बहुत दर्द और सूजन होती है। सूजन को ठीक होने में 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आपका स्कैन हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "जैसा कि वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, यह केवल एक विवेकपूर्ण निर्णय होगा कि वह आगे से आईपीएल में हिस्सा न ले।"

बीसीसीआई को केएल राहुल के विकल्प के बारे में सोचना होगा

publive-image

मालूम हो कि आरसीबी के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच के दौरान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। क्षेत्ररक्षण करते समय, वह गेंद के पीछे भाग रहे थे जब उन्होंने अपनी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव डाला और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग नहीं की और बल्लेबाजी में आखिरी विकेट के तौर पर भी आए।

इसके अलावा बता दें कि केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन दोगुनी हो सकती है. भारतीय टीम के पहले ही कई स्टार गेंदबाज चोट के कारण संघर्ष कर रहे हैं और अब एक बल्लेबाज भी उलझ गया है. बीसीसीआई को जल्द से जल्द केएल राहुल के विकल्प के बारे में कुछ न कुछ सोचना होगा।

kl rahul केएल राहुल IPL 2023 WTC Final 2023