WTC फाइनल के बीच भारत को मिली खुशखबरी, केएल राहुल पूरी तरह हुए फिट, इस बड़े टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KL Rahul Likely to make comeback in Asia Cup

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. टीम में भी उनकी कमीं साफ झलक रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया के स्कावाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन आईपीएल 2023 में चोटिल होने के कारण वह टीम इंडिया से दूर हो गए.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब उनके फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है. वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी को शुरु कर दिया है.

KL Rahul करेंगे टीम इंडिया में वापसी

KL Rahulमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार है. वह 13 जून से रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में जाएंगे. केएल राहुल एशिया कप के ज़रिए टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी को भी शुरु कर दिया है. अगर केएल राहुल आने वाले एशिया कप से पहले फिट हो जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आरसीबी के खिलाफ हुए थे चोटिल

KL Rahul केएल राहुल  आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ बुरी तरीके से चोटिल हो गए थे. दरअसल केएल राहुल इस मैच में फील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान उनकी पैर की नस खिंच गई थी जिसकी वजह से उन्हें स्पोर्ट स्टाफ के ज़रिए मैदान से बाहर लाया गया था. हालांकि इस मैच के बाद एलएसजी को भी तगड़ा झटका लगा था. उन्होंने बीच मझदार में ही टीम का साथ छोड़ दिया था.

शानदार रहा है KL Rahul का करियर

KL Rahul केएल राहुल की बात करे तो वह हमेशा से ही टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.  उन्होंने भारत के लिए 47 टेस्ट मैच में 33.44 की औसत के साथ 5116 रन बनाए हैं. वहीं 54 वनडे मैच में उन्हेंने 45.14 की औसत के साथ 1986 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 5 शतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा 72 टी-20 मुकाबले में केएल राहुल ने 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: गलत OUT दिए जाने पर शुभमन गिल ने अंपायर को लगाई फटकार, सोशल मीडिया के जरिए बोल डाला हमला

kl rahul