IND vs NZ: टीम इंडिया इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेंगलुरू में कीवी टीम से भिड़ रही है। इस मैच में पहली पारी में सभी भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया और मैच में वापसी की। लेकिन बेशक भारत ने बल्लेबाजी से मैच में वापसी जरूर की। लेकिन एक बल्लेबाज का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अभी भी खराब रहा, जिसकी वजह से उसे भविष्य में भारत के लिए मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं।
IND vs NZ बेंगलुरू टेस्ट में इस खिलाड़ी ने कटवाई नाक
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने पहली पारी में 402 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। इसमें सरफराज खान, ऋषभ पंत और विराट कोहली ने काफी अहम योगदान दिया। एक तरफ ये खिलाड़ी बल्ले से अच्छा खेल दिखा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने एक बार फिर खराब खेल दिखाया। वह 16 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
केएल राहुल को किया जा सकता है ड्रॉप
केएल राहुल के प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है। मालूम हो कि शुभमन गिल चोट के कारण पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में सरफराज खान को प्लेइंग 11 में चुना गया। उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए 152 रनों की पारी खेली। वही दूसरे (IND vs NZ) मैच गिल की वापसी के बाद सरफराज खान को ड्रॉप करना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि उन्होंने जो पारी खेली वो बेहद शानदार थी। ऐसे में केएल राहुल ही एकमात्र विकल्प बचते हैं, जिन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।
केएल राहुल की जगह बनना मुश्किल
क्योंकि केएल राहुल का पिछला प्रदर्शन भी काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। सरफराज खान लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। गौरतलब हो कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में पांचवें नंबर के लिए केएल राहुल और सरफराज खान के बीच पहले से ही प्रतिस्पर्धा चल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ राहुल के साथ टीम इंडिया गई थी।
लेकिन अब दूसरे (IND vs NZ) मैच से गिल के वापस लौटने के बाद टीम इंडिया सरफराज खान के साथ उतरने वाली है। क्योंकि उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन शानदार है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बेंगलुरु टेस्ट राहुल के लिए भारतीय टीम में आखिरी टेस्ट हो सकता है।
ये भी पढ़ें :Rohit Sharma के उत्तराधिकारी ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाज