भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनके बल्ले से फैंस को कोई भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिल रही है, जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मुकाबले में उनसे टीम इंडिया की उपकप्तानी छीनी गई और अब उन्हें इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से ही बाहर कर दिया गया। लिहाजा, उनकी जगह युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है।
तीसरे टेस्ट मैच का KL Rahul नहीं होंगे हिस्सा
केएल राहुल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया पर बोझ साबित हो रहे हैं। उनपर भरोसा कर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका दे रहे हैं। लेकिन वह कप्तान-कोच की उम्मीदों पर खरे उतर पाने में नाकामयाब हुए। हर मुकाबले में टीम इंडिया मैनेजमेंट समेत फैंस ये आशा करते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत का कारण बने, मगर उनकी निराशाजनक बल्लेबाजी ही सबको देखने को मिलती है। ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भी वह फ्लॉप ही रहे। इसके बावजूद फैंस को अपेक्षा थी कि वह तीसरे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करें। पर इससे पहले ही उनके लिए एक बुरी खबर सामने आ आई।
KL Rahul का टीम से कटा पत्ता
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल को तीसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। न्यूज़ एजेंसी 'द इंडियन एक्स्प्रेस' के हवाले से आई खबरों के मुताबिक खराब फॉर्म में चल रहे केएल को अब और मौके नहीं दिए जाएंगे। जिसकी वजह से भारतीय टीम के एक युवा खिलाड़ी को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
हालांकि, केएल (KL Rahul) के टीम से बाहर होने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह इंदौर टेस्ट मैच का हिस्सा क्यों नहीं होंगे। और ना ही इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल की खराब फॉर्म ही उनके मैच से बाहर होने की वजह बनी है।
KL Rahul की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम में शामिल
शायद फैंस के लिए इसका अंदाजा लगा पाना जायद मुश्किल नहीं है कि केएल राहुल की अनुपस्थिति में कौन-सा खिलाड़ी टीम में शामिल होगा! क्योंकि टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज की गैरमौजूदगी में कप्तानी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल ही आएंगे। उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की दूसरी वजह है उनकी फॉर्म।
गिल इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वह शतकीय पारी खेल टीम के लिए जिताऊ पारियां खेल रहे हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 5 शतक जोड़ लिए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम एक दोहरा शतक है। साथ ही वह ऐसे बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सेंचुरी बनाई है।