जो खिलाड़ी रणजी खेलने लायक नहीं, उसे एडिलेड टेस्ट में मौका देने जा रहे कोच गंभीर, केएल राहुल को करेगा रिप्लेस

Published - 26 Nov 2024, 08:36 AM | Updated - 26 Nov 2024, 08:37 AM

KL Rahul ,  Team India , ind vs aus , Rohit Sharma

KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने पहली पारी में 26 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाए। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा क्योंकि पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका था। उन्होंने पर्थ की मुश्किल पिच पर टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी।

ऐसे में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया जाएगा। वो भी ऐसे खिलाड़ी को जो फ्लॉप रहा है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं...

अच्छे प्रदर्शन के बाद KL Rahul को टीम इंडिया से बाहर करना पड़ेगा

 Rohit Sharma

मालूम हो कि पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) ने यशस्वी के साथ ओपनिंग की और अच्छी भूमिका निभाई। लेकिन अब रोहित दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया में उपलब्ध हो गए हैं। वो एडिलेड में भी मैच खेलते नजर आएंगे। लेकिन उनके आने से टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित ओपनर हैं और वो बतौर ओपनर खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा की वजह से राहुल को बाहर होना पड़ेगा

रोहित शर्मा के ओपनर के तौर पर खेलने पर केएल राहुल (KL Rahul) दौड़ से बाहर होने वाले हैं। वो भी तब जब उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा था। राहुल की जगह कौन लेगा? रोहित शर्मा जिनका हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान का प्रदर्शन न्यूजीलैंड सीरीज में खराब रहा था। उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लेकिन बावजूद राहुल की बड़ी चिंता ये है कि उन्हें बचा हुआ मैच खेलने के बाद भी बाहर कर दिया जाएगा.

रोहित शर्मा ने 13 की औसत से रन बनाए

रोहित शर्मा का घरेलू सीजन (बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई सीरीज) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने पांच मैचों में 13.30 की औसत से 133 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। यही वजह है कि रोहित अभी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में रहने के हकदार नहीं हैं, जिसके चलते राहुल को न उतारने की चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6….. रणजी में फिर चमके सरफराज खान, इतिहास रचते हुए खेल डाली 301 रन की तूफानी पारी, जड़े 30 चौके 8 छक्के

Tagged:

team india kl rahul ind vs aus