बड़ी खबर: केएल राहुल ने छोड़ा LSG का साथ, अब इस फ्रेंचाइजी के बने कप्तान, नई टीम किया खास स्वागत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। अभी तक बीसीसीआई ने ऑक्शन को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया है। लेकिन इससे पहले से ही अफवाहों और अटकलों का सिलसिला शुरू हो चुका है। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान संभालने वाले केएल राहुल के लिए अगले सीजन से पहले बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल की आईपीएल 2025 में घर वापसी होने वाली है। उनकी (KL Rahul) पुरानी फ्रेंचाइजी ने बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया है।

LSG का साथ छोड़ेंगे KL Rahul!

  • आईपीएल 2022 की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सीजन की शुरुआत से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, जिसके बाद वह टीम के पहले सीजन में ही उसको फाइनल तक ले गए।
  • हालांकि, खिताबी मुकाबले में एलएसजी को गुजरात टाइटंस के हाथों खिताब गंवाना पड़ा। इसके बाद आईपीएल 2023 में लखनऊ प्लेऑफ़ से बाहर हो गई, जबकि आईपीएल 2024 में उसने अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहकर सीजन खत्म किया।
  • हालांकि, अब केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक, वह अगले संस्करण अपनी किसी एक पुरानी टीम की जर्सी में दिखने वाले हैं।

KL Rahul की हुई घर वापसी

  • खबर है कि केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपने तीन साल पुराने रिश्ते को खत्म करके अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हाथ थाम सकते हैं। दो सीजन उन्होंने आरसीबी का प्रतिनिधत्व किया है।
  • एलएसजी के साथ उनका तीन साल का अनुबंध था, जो कि अब खत्म हो चुका है। ऐसे में वह अब दूसरी टीम की ओर रुख करना चाहते हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल और लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका के बीच विवाद हो गया था।
  • सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुई एक भिड़ंत में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, बाद संजीव गोयनका मैदान पर ही केएल राहुल को डांटते नजर आए थे। उनकी भावभंगिमा ऐसी थी, जैसे की वह हार के लिए कप्तान को लताड़ रहे हैं।

LSG के मालिक के साथ हुआ था KL Rahul का विवाद

  • इस मामले के बाद काफी विवाद हुआ। इस बीच ये खबर भी आई थी कि केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 के शेष मुकाबलों में लखनऊ की कप्तानी नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने सीजन पूरा किया।
  • लेकिन रिपोर्ट है कि वह एलएसजी छोड़ अपनी सबसे पहली टीम आरसीबी से जुड़ने वाले हैं। केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।
  • आईपीएल 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ देने के बाद फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन वह भी आरसीबी को ट्रॉफी नहीं दिला सके।
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और उसके फैंस पिछले 17 सीजन से टीम के ट्रॉफी जीतने का इंतजार खत्म कर रहे हैं, जो कि अब तक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में केएल राहुल को ये जिम्मेदारी सौंपने का बड़ा दांव खेल सकते हैं। उन्हें आईपीएल में कप्तानी का काफी अनुभव है।

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में छोटे युवराज सिंह को मिलेगा मौका, हार्दिक पंड्या ने बर्बाद करने में नहीं छोड़ी कोई कसर

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: ऋषभ पंत ने छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, IPL 2025 में RCB नहीं, 5 बार की चैंपियन टीम से खेलते आएँगे नजर

indian cricket team kl rahul RCB LSG lucknow Supergiants IPL 2025