IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन को लेकर माहौल काफी गर्म बना हुआ है. फैंस रिटेंशन लिस्ट के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित है. किसी खिलाड़ियों को बाहर किया गया और किस प्लेयर्स को टीम में बरकरार रखा गया है.
इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर टाइटंस (LSG) से बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्होंने विराट कोहली के विरोधी को IPL 2024 से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने इस प्लेयर्स को किया बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने IPL 2024 से पहले टीम में कई बड़े बदलाव करते हुए कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. जिसमें तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nayar) का नाम शामिल है.
जिन्हें आगामी आईपीएल सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. लखनऊ सुपर टाइटंस (LSG) की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है. उनके नेतृत्व में करुण नायर (Karun Nair) को सिर्फ 3 मैचों में मौका दिया गया.
कोहली ने भी Karun Nair को नहीं दिया था कोई भाव
करुण नायर (Karun Nair) टीम इंडिया के उबरते हुए खिलाड़ियों में एक थे. जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. लेकिन उनके टैलेंट को समझा नहीं गया. जिसकी वजह से यह चमका सितारा गुनामी की जिंदगी में जी रहा है.
करुण नायर ने 2016 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया.जिसके बाद इस खिलाड़ी 2017 में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. विराट कोहली की कैप्टेंसी भी इस खिलाड़ी कोई भाव नहीं दिया गया. एक समय ऐसा लग रहा था कि यह खिलाड़ी किंग कोहली के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
क्योंकि 16 दिसंबर 2016, जब शानदार फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे चोटिल हुए. जिसके बाद करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. जहां नायर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तिहरा शतक जड़ दिया. उसके बाद करुण नायर जैसे हीरे को अगले ही मैच में रहाणे की वापसी के बाद बाहर कर दिया गया. वहीं अब IPL 2024 से केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली LSG से इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया.
यह भी पढ़े: IPL 2024: KKR में आते ही गौतम गंभीर ने लिया बड़ा एक्शन, शाकिब और उमेश समेत 12 खिलाड़ियों को निकाला बाहर