KL Rahul: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हराकर आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में जगह बनाई, जहां उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं बैंगलोर से मिली इस हार के बाद भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) मोतिवेटिड नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि लखनऊ एक नई टीम है जिस वजह से हम से गलतियाँ हुईं और अब हम इन गलतियों से सीखेंगे। इसके अलावा भी राहुल ने बहुत कुछ कहा। आइए जानते हैं कि केएल (KL Rahul) ने इस हार के बाद और क्या कहा है....
टूर्नामेंट जे से बाहर होने के बाद KL Rahul ने कही ये बात
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके बाद बैंगलोर ने लखनऊ के सामने 208 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जिसे हासिल करने में लखनऊ के नवाब असफल रहे। वहीं मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि लखनऊ एक नई टीम है जिस वजह से हम से गलतियां हुईं और अब हम इन गलतियों से सीखेंगे। केएल ने कहा,
"मुझे लगता है कि ये साफ है कि हम किन कारणों से हम जीत नहीं पाए। हमने खुद को मैदान में उतारा। आसान कैच छोड़ने से कभी मदद नहीं मिलती। अंतर जाहिर तौर पर पाटीदार के इस तरह की पारी खेलने का था। जब शीर्ष तीन में कोई व्यक्ति शतक बनाता है, तो अधिक बार टीम जीतती है। उन्होंने वास्तव में अच्छा फील्डिंग किया और हम इसमें खराब रहें। हम बहुत सारी सकारात्मक चीजें वापस लेंगे। यह एक नई फ्रेंचाइजी है। हमने बहुत सारी गलतियां की हैं, हर टीम ऐसा करती है।"
KL Rahul ने मोहसिन खान की गेंदबाजी को लेकर दिया बयान
केएल राहुल ने अपने बयान में मोहसिन खान की तारीफ करते हुए आगे कहा,
"कोशिश करनी होगी और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह एक युवा टीम है। हम अपनी गलतियों से सीखेंगे, घर वापस जाएंगे और बेहतर खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। मोहसिन ने सबको दिखाया कि वह कितने अच्छे हैं और उनके पास क्या हुनर है। जैसे-जैसे वह आत्मविश्वास के साथ बढ़ता है, वह गति को देखने में सक्षम होगा जो बहुत अधिक है। वह अगले सत्र तक उम्मीद से कुछ और कौशल सीखेंगे और विकसित करेंगे।"