Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में शानदार वापसी हुई है. उन्होंने अभी तक खेले गए 3 मुकाबले में कमाल का इंटेंट दिखाया है. उन्होंने न्यूयॉर्क की घातक पिचों पर निडर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 36, 42 और 18 रन बनाए हैं. कार एक्सीडेंट से वापसी करने बाद ऐसा लग रहा है कि वह लंबे समय तक भारतीय के लिए खेलने वाले हैं. जिसके बाद इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों का करियर मुश्किल में पड़ सकता है. आखिर कौन है वह 3 खिलाड़ी आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.
1. केएस भरत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर-मौजूदगी में रैड बॉल क्रिकेट में युवा बल्लेबाज केएस भरत को ही विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाता है. लेकिन, पंत की अब वापसी हो चुकी है. जिसका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि, ऋषभ टेस्ट मैचों में कीपिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
बता दें कि केएस भरत को आखिरी बार इस जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में देखा गया था. जिसमें फ्लॉप साबित हुए. जब से भरत को वापसी का मौका नहीं मिला है. उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 12 पारियों में 20.09 की औसत से सिर्फ 221 रन बनाए हैं.
2. केएल राहुल
केएल राहुल फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में नहीं चुना गया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद से केएल राहुल को कीपिंग के तौर पर चांस मिल रहा था. अब वो बंद हो गए हैं.
केएल राहुल की जगह इस समय टीम इंडिया में बनती नहीं दिख रही है. क्योंकि, ओपनिंग में जायसवाल और मध्य क्रम में पंत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. जिसके बाद लोकेश राहुल करियर अधर में लटक गया है. माना जा रहा हैं. बता दें कि केएल राहुल ने भारत के लिए 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20I खेले हैं. जिसमें क्रमानुसार टेस्ट में, 2820 वनडे में 2863 और टी20 में 2265 रन बनाए हैं.
3. ईशान किशन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल है जो काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके पीछे खुद ईशान जिम्मेदार है. क्योंकि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ रवाना होना था.
लेकन, किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर अपना सीरीज से वापस ले लिया और हार्दिक पांड्या के साथ बड़ौदा में आईपीएल 2024 की तैयारी करते हुए नजर आए, जिसके वह से बीसीसीआई ने उनका सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया. वहीं अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो चुकी है. जिसके चलते चयनकर्ता नजरअंदाज करते हुए नजर आ सकते हैं.