भारतीय टीम के घातक विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दुनिया के जाने-माने खिलाड़ी हैं. अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बूते उन्होंने खूब नाम कमाया है. मौजूदा समय में केएल राहुल टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. अपने शानदार प्रदर्शन की मदद से उन्होंने भारत को कई मुकाबले जिताए हैं. हाल ही में सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने जुझारू पारी खेल दर्शकों का दिल जीता था. इसी बीच अब केएल राहुल (KL Rahul) के चेले ने टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है.
KL Rahul के चेले ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल
5 जनवरी से भारत के प्रसिद्ध टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए संस्करण का आगाज हो गया है. इस बीच एक मुकाबला पंजाब और कर्नाटक की भिड़ंत हुई. टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान मंदीप सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसको बाद केएल राहुल (KL Rahul) के चेले ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया.
कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज वासुकि कौशिक ने बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया. कसी हुई गेंदबाजी कर पंजाब टीम को खूब तंग किया. उन्होंने पहली पारी में कुल सात विकेट झटकाई. वासुकि कौशिक ने 15 ओवर में 2.73 की इकानॉमी से 41 रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
152 पर सिमटी पंजाब की पारी
वासुकि कौशिक की कातिलाना गेदबाजी के सामने पंजाब के खिलाड़ी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके, जिसके चलते टीम 46.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान नेहाल वढेरा ने पंजाब के लिए सबसे सर्वाधिक रन बनाए. उनके बल्ले से 44 रन निकलें. अभिषेक शर्मा ने 26 रन, गितांश खेरा ने 27 रन और मंयक मार्कंडेय ने 26 रन जड़े. इन तीनों के अलावा और कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका. कर्नाटक के लिए रोहित कुमार ने एक विकेट झटकाई, जबकि विजयकुमार वैशाख के हाथ दो सफलता लगी.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां