भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद से क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए एक मैच में फील्डिंग करते हुए उनके चोट आ गई थी। जिसके बाद उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इस इंजरी के कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 फाइनल मैच का भी हिस्सा नहीं बन सके। जहां एक तरफ फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं.
KL Rahul की हुई टीम में वापसी!
सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का अक्सर कोई-ना-कोई वीडियो वायरल होता रहता है। आए दिन खिलाड़ी सोशल प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करते नजर आते हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामना आया है, जोकि भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) है।
दरअसल, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को क्रिकेट से दूर हुए दो महीने हो चुके हैं। 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा।
KL Rahul with Mayank Agarwal. 🥰 pic.twitter.com/gU6t3u2llf
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) July 3, 2023
KL Rahul हो गए हैं फिट?
फैंस केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इन प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में केएल राहुल भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसमें मयंक अग्रवाल भारतीय टीम की प्रैक्टिस जर्सी में नजर आ रहे हैं।
वीडियो में मयंक अग्रवाल मैदान पर खड़े हैं, जबकि केएल राहुल बाहर खड़े होकर उनसे बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, 31 वर्षीय बल्लेबाज नॉर्मल कपड़ों में ही दिखाई दिए। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह फिट हो चुके हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह कब मैदान पर वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें: अपना डूबता करियर भूल केएल राहुल ने दिखाई दरियादिली, ऐसा कारनामा कर ट्रोलर्स का भी जीता दिल