केएल राहुल, ईशान किशन, अक्षर, करूण..., 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Published - 05 Sep 2025, 03:54 PM | Updated - 05 Sep 2025, 04:03 PM

केएल राहुल, ईशान किशन, अक्षर, करूण..., 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय Team India फिक्स

टीम इंडिया (Team India) ने युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, भारत सीरीज नहीं जीत सका. मगर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराना किसी बड़ी विक्ट्री से कम नहीं है. वहीं भारत गिल की कप्तानी में दूसरी टेस्ट सीरीज अपने गढ़ में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को चिन्हित कर लिया गया है. लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और बाएं हाथ के ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar patel) को मौका मिल सकता है.

2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी Team India

एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए कैरेबियन टीम को भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान वेस्टइंडीज और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आखिरी बार दोनों टीमों का साल 2023 में आमना सामना हुआ था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज अपने नाम की.

इस बार शुभमन गिल कप्तान होंगे, वह अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे. इंग्लैंड के बाद गिल पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जर्सी में टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साल 2023 से इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई, 2025 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था. यह उनकी डेब्यू सीरीज थी. इस दौरान किशन ने 2 मैच खेले, जिनकी 3 पारियों में 78.00 की औसत से 68 रन ही बनाए. जिसमें नाबाद 52 रनों की पारी भी शामिल रही.

वहीं अब उनकी कैरेबियन टीम के खिलाफ ही वापसी हो सकती है. उन्हें कीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दरअसल टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पैर में फ्रैक्चर हो गया था. जिसकी वजह से पंत को रेस्ट दिया जा सकता है. जबकि ईशान किशन को मौका मिल सकता है.

केएल राहुल-अक्षर और करूण के पास भी मौका !

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है. उन्हें इंग्लैंड खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के विरूद्ध साल 2024 में खेला जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आई थी, क्योंकि भारतीय सरजमीं पर बापू की स्पिन को खेल पाना किसी के लिए आसान नहीं होता है.

ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में अक्षर पटेल का एक बार फिर जलवा देखने को मिल सकता है. बता दें कि पटेल ने भारत के लिए 14 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 35.88 की औसत से 668 रन बनाए और गेंदबाजी में 55 विकेट चटकाए हैं.

उनके अलावा केएल राहुल को बतौर सीनियर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है. केएल राहुल के टेस्ट में कमाल के आंकड़े हैं. उन्होंने 63 टेस्ट में 35.41 की औसत से 3789 रन बनाए हैं. जिसमें 10 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है. इंग्लैंड दौरे पर अच्छी लय में दिखे थे. बतौर सलामी बल्लेबाज 500 से अधिक रन बनाए थे, जबकि करूण नायर को एक और चांस दिया जा सकता है. अगर मौका मिलता है तो रन बनाकर अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित दल

टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, धुरेल जुरेल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल

IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल

क्रमफॉर्मेटतारीखस्थलसमय (स्थानीय)
1पहला टेस्ट2–6 अक्टूबर 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसुबह 9:30 बजे
2दूसरा टेस्ट10–14 अक्टूबर 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीसुबह 9:30 बजे

यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेटर का चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड की टीम से खेलने का किया ऐलान

Tagged:

team india kl rahul axar patel IND vs WI cricket news India vs West Indies
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

ईशान किशन, साल 2023 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में टेस्ट टेब्यू किया था।