केएल राहुल कप्तान, तो ये खिलाड़ी हैं अफ्रीका ODI सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान

Published - 24 Nov 2025, 02:08 PM | Updated - 24 Nov 2025, 02:30 PM

KL Rahul

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस 15 सदस्यीय टीम की कमान स्टार विकेटकीपर-बलबेअज केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी है, क्योंकि गिल चोट की वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है।

वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) को तो कप्तानी मिल गई है लेकिन भारत की टीम का उप कप्तान किसे बनाया गया है चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

अफ्रीका सीरीज में KL Rahul को बनाया गया टीम का कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी के बाद की जाए तो केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसी वजह से चयनकर्ताओं ने राहुल को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है। कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन पर मोच आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें गुवाहटी टेस्ट से बाहर कर दिया गया।

वहीं, अब उन्हें अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज मिस करनी पड़ी है। केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी तो दे दी गई। इसके अलावा भारतीय वनडे टीम के उप कप्तान में भी बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। ऐसे में एक विकेटकीपर बल्लेबाज को यह जिम्मा सौंपा है।

यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं था ये बल्लेबाज, लेकिन कोलकाता में फ्लॉप होने के बावजूद गंभीर ने गुवाहाटी में भी दिया मौका

ऋषभ पंत को बनाया गया वनडे सीरीज के लिए टीम का उप कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत जो गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं अब वनडे सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) के डिप्टी रहेंगे। भारत की इस टीम में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नहीं है जो लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा है, यही वजह है कि ऋषभ पंत जो वनडे टीम में अपना कमबैक कर रहे हैं उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

वनडे कमबैक में ही पंत को मिली टीम की उपकप्तानी

गौरतलब यह है कि ऋषभ पंत पिछले एक साल भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्हें आखिरी बार इस फॉर्मेट में अगस्त 2024 में देखा गया था। हालांकि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऋषभ पंत को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।

इसके बाद वह इंजरी के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में अब उनका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर धमाकेदार कमबैक करने का होगा। ऋषभ पंत के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच की 27 पारियों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन फ्लॉप होने के बावजूद नहीं किया जाता बाहर

Tagged:

team india kl rahul IND VS SA rishabh pant
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पंत ने भारत के लिए 31 वनडे मुकाबले खेले हैं।

पंत ने भारत के लिए 49 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।